Electricity Bill : बिजली बिल न भरने वालों पर होगी बड़ी कारवाई, बैंक खाता भी हो जाएगा सीज
NEWS HINDI TV, DELHI : उपभोक्ता जब तक बिजली बिल(electricity bill)नहीं भरेंगे, तब तक वे खसरे से संबंधित संपत्ति का न तो नामांतरण कर सकेंगे और न ही उसे बेच सकेंगे। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें। बकायादारों के खसरे में भी बकाया राशि की जानकारी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
कैसे भरे ऑनलाइन बिजली बिल
बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Payment) के लिए ई-सुविधा का लाभ उठाते हुए उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते हैं। यह सुविधा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए है।
बिजली उपभोक्ता https://portal.mpcz.in/web/ माध्यम से आसानी से बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान का आसान तरीका।
सबसे पहले आपको https://portal.mpcz.in/web/ पर जाना होगा।
यहां पर आपको लेफ्ट साइड में क्लिक हेयर टू पे पर क्लिक करना होगा।
अब आपके पास नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी।
यहां पर आपको अपना IVRS Number और मोबाइल नंबर भरना होगा।
अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका बिल खुलकर सामने आ जाएगा।
अब यहां पर आप अपनी कार्ड डिटेल को डालकर अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
आप गूगल पे-फोन पे, पीटीएम और नेट बैंकिग के माध्यम से भी अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।