FD Interest Rates : FD का पैसा सबसे पहले इन बैकों में हो रहा डबल

NEWS HINDI TV, DELHI: देश में दिग्गज सरकारी और प्राइवेट बैंक की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉडिट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हम आपको उन 5 बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो 1-2 साल की एफडी पर ही 9 फीसदी तक इंटरेस्ट दे रहे हैं.
Unity Small Finance Bank- यह बैंक 1-2 साल की अवधि की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.35% से 8.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% से 9.25% तक उच्चतम ब्याज दे रहा है. 501 दिन की विशेष अवधि पर इंटरेस्ट रेट 8.75% और 9.25% है.
Suryoday Small Finance Bank एफडी पर आम नागरिकों को 6.85% से 8.50% और वरिष्ठ नागरिकों 7.35% से 9% तक ब्याज दे रहा है. ये इंटरेस्ट रेट 5 मई, 2023 से लागू हैं.
Ujjivan Small Finance Bank- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर आप एफडी कराते हैं तो यहां आप 8.75 फीसदी तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. 1-2 साल की FD पर आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.50% से 8.25% के बीच है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक 0.50% का अतिरिक्त ब्याज पाने के हकदार होंगे.
1 साल से पहले लेकिन 6 महीने के बाद फिक्सड डिपॉजिट बंद करने पर पोस्ट ऑफिस सेविंग Utkarsh Small Finance Bank में 1-2 साल की अवधि की एफडी पर आम जनता को 7.75% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 8.50% ब्याज मिल रहा है. ब्याज की ये दरें 27 फरवरी 2023 से लागू हैं.
Equitas Small Finance Bank 1-2 साल की अवधि की एफडी पर आम जनता को 7.75% से 8.20% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों 0.50% एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिल रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 11 अप्रैल 2023 के लिए लागू है.