News hindi tv

fixed deposit : अब 1 लाख की FD पर मिल रहे 130975 रुपये, जानिए पूरी डि़टेल...

bajaj finance fd : आपको बता दें कि बजाज फाइनेंस (bajaj finance) ने डिजिटल माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की व्यवस्था शुरू की है। इस योजना के तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के दवारा FD करने पर आम नागरिकों को 8.60 फीसदी तो सीनियर सिटीजन को 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। लेकिन इसमें कितना समय लगेगा जानिए नीचें खबर में...
 | 
fixed deposit : अब 1 लाख की FD पर मिल रहे 130975 रुपये, जानिए पूरी डि़टेल...

NEWS HINDI TV, DELHI: सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए एफडी कराने वाले लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit) पर 8.85 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, बजाज फाइनेंस यह शानदार ऑफर ग्राहकों को दे रहा है. खास बात है कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने डिजिटल माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट की यह व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये एफडी करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा.

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये एफडी पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी. यह स्कीम 2 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है. वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं.


क्या होगी एफडी की अवधि-

इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपये तक की नए डिपॉजिट और पूर्ण होने वाली एफडी के रेनेवल पर लागू होंगी. बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) और इन्वेस्टमेंट सेक्शन के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “एफडी को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है. इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है.’’

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये एफडी पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी. यह स्कीम 2 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है. वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं.


क्या होगी एफडी की अवधि-

इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपये तक की नए डिपॉजिट और पूर्ण होने वाली एफडी के रेनेवल पर लागू होंगी. बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट सेक्शन के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “एफडी को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है. इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है.’’


बता दें कि बजाज फाइनेंस देश की दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को CRISIL की AAA/स्टेबल और ICRA की AAA (स्टेबल) के साथ हाई स्टेबल रेटिंग मिली है, जो सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में इसे दर्शाती है.