News hindi tv

Fresh note bundle: शादियों का सीजन, 10-20 के नोट चाहिए तो बैंकों में घुमने की जरूरत नहीं, इस वेबसाइट से करें बुक

New note bundle buy online: शादियों के सीजन में दस बीस के फ्रेस नोट चाहिए, इसकी जरूरत सबको पड़ती है, सब सोचते हैं कि नोटों का प्रबंध कहां से करें। तो हम बताते हैं आपको
 | 
Rupees Notes

20 rupees new note bundle: उत्‍तर भारत में शादी का सीजन चल रहा है. शादी समारोह में कई तरह की परंपरा होती है. इसमें ही एक नया ट्रेंड बहुत फेमस हो रहा है. आजकल लोग स्‍वागत के लिए नोट उड़ाते हैं. अब अगर ये नोट पुराने और फटे हुए हो तो मजा नहीं आता है.

Namrata Malla: गोल्डन ब्रा में दिखाया हुस्न, दिए ऐसे पोज, उड़ा दिए होश!

इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं. ऐसे में लोगों को नए और फ्रेश नोट की जरूरत होती है. इसके लिए कई लोग अलग-अलग तरह से नए नोट की जुगाड़ लगाते हैं. कई लोगों की पहचान बैंक में होती है तो वे लोग नए नोट ले भी आते हैं. आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं. जिससे आपको किसी से पहचान की जरूरत नहीं है. बस एक वेबसाइट पर जाइए और ऑर्डर कर दीजिए.

   Suhana Khan: टू-पीस पहन इन ह‌सीनाओं ने पुल में लगाए गोत, देखिए बोल्ड वीडियो!

इस वेबसाइट से मिलेंगे नोट के बंडल 

अगर आप शादी में शगुन के लिए या स्‍वागत के लिए 10, 20 या 50 रुपये के नोट प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको कहींं भी किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है. इस तरह के फ्रेश नोट के बंडल आजकल ऑनलाइन भी बिक रहे हैं. आप यहां अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं. आज हम आपको ऑनलाइन इन नोट को खरीदने की वेबसाइट के बारे में बताएंगे और इस आर्डर को कैसे बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं.   

ऐसे खरीदे फ्रेश नोट के बंडल 

  • इन बंडल को खरीदने के लिए आपको https://www.collectorbazar.com इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा.  

  • यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

  • इसके बाद आप 10 रुपये, 20 रुपये या 50 रुपये के बंडल सेलेक्‍ट कर लें और उसे कार्ट में उाल दें.  

  • इसके बाद आपको अपना नाम और पता दर्ज करना होगा. 

  • इसके बाद आप पेमेंट कर, इसे बुक कर सकते हैं.