News hindi tv

Gold-Silver Price 12 May : 6 मई से 10 मई तक इतना महंगा हुआ सोना, जानिए कहां पहुंचा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price Latest Updates : आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि 6 मई से लेकर 10 मई तक सोना कितना महंगा हुआ हैं। आपको बता दें कि इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 71,816 रुपये था। जानिए नीचें खबर में सोने और चांदी के (sone or chandi ke aaj ke bhaav) भाव...
 | 
Gold-Silver Price 12 May : 6 मई से 10 मई तक इतना महंगा हुआ सोना, जानिए कहां पहुंचा 10 ग्राम सोने का रेट

NEWS HINDI TV, DELHI : सोने-चांदी की कीमतों (sone - chandi ki kimat) में तेजी देखने को मिल रही है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में 1,192 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं, चांदी की कीमत में 2,923 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (6 से 10 मई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट (24 carat sone ka rate) 71,816 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 73,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत (chandi ki kimat) 81,292 से बढ़कर 84,215 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

गौरतलब है कि आईबीजीए (RBI) द्वारा जारी कीमतें अलग-अलग शुद्धता वाले सोने की मानक कीमत के बारे में जानकारी देती हैं। ये सभी कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं. आईबीजीए द्वारा जारी दरें पूरे देश में सर्वमान्य हैं लेकिन उनकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है।

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट:-

06 मई, 2024    –        71,816 रुपये प्रति 10 ग्राम
07 मई, 2024    –        71,668 रुपये प्रति 10 ग्राम
08 मई, 2024    –        71,645 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 मई, 2024    –        71,502 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 मई, 2024    –        73,008 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट:-

06 मई, 2023    –         81,292 रुपये प्रति किलोग्राम
07 मई, 2023    –         81,661 रुपये प्रति किलोग्राम
08 मई, 2023    –         81,542 रुपये प्रति किलोग्राम
09 मई, 2023    –         82,342 रुपये प्रति किलोग्राम
10 मई, 2023    –         84,215 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान:

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.