News hindi tv

Gold Silver Price : सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिए पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

Gold-Silver Price Latest Updates : आपको बता दें कि हाल ही में सर्राफा बाजार सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है सोने और चांदी के ताजा भाव के बारे में, बताया जा रहा है की सोना चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, आइये चेक करते है आज के ताजा भाव.....
 | 
Gold Silver Price : सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिए पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

NEWS HINDI TV, DELHI: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. कपल्स इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 14 फरवरी 2024 को बड़े ही धूमधाम से वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस मौके पर कई लोग अपने पार्टनर को सोना का आभूषण गिफ्ट करते हैं. ऐसे में अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रेट जरूर चेक कर लें. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 29 जनवरी को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 62,515 था, जो शुक्रवार (2 फरवरी) तक बढ़कर 63,142 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,371 से बढ़कर 71,864 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट:-


29 जनवरी, 2024-      62,515 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 जनवरी, 2024-      62,610 रुपये प्रति 10 ग्राम
31 जनवरी, 2024-      62,685 रुपये प्रति 10 ग्राम
01 फरवरी, 2023-      62,599 रुपये प्रति 10 ग्राम
02 फरवरी, 2023-      63,142 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट:-


29 जनवरी, 2024-      71,371 रुपये प्रति किलोग्राम
30 जनवरी, 2024-      71,742 रुपये प्रति किलोग्राम
31 जनवरी, 2024-      71,668 रुपये प्रति किलोग्राम
01 फरवरी, 2023-      70,834 रुपये प्रति किलोग्राम
02 फरवरी, 2023-      71,864 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान:

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.