News hindi tv

Gold Silver Price : सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज के ताजा रेट

Gold price today : आपको बता दें की जो ग्राहक हाल ही में सोने की खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, साने और चांदी के नए रेट सामने आए हैं। जिसमें सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली हैं। आइए जानते हैं निचें खबर में सोने और चांदी के भाव की ताजा लिस्ट...
 | 
Gold Silver Price : सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज के ताजा रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव (gold price) 250 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, इस दौरान चांदी 500 रुपए टूटकर 76,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत (gold price) 250 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती दिखी।" 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव सात डॉलर की तेजी के साथ 2,020 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि, चांदी का भाव 23.09 डॉलर प्रति औंस रहा जो जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 23.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग बढ़ने से सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने का कारोबार मजबूत रहा।