Home Loan : ये 5 बैंक ग्राहकों को दे रहे सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें इंटरेस्ट रेट
cheapest home Loan rates - घरों के बनने और खरीदे जाने में पिछले कुछ सालों में तेजी देखने को मिल रही है. प्रॉपर्टी (Property) की मांग बढ़ने की वजह से ही घरों के दाम बढ़ रहे हैं. घर बनाना या खरीदना एक ऐसा काम है, जिसमें इंसान अपनी जमा पूंजी लगा देता है और अधिकतर लोगों को तो होम लोन की जरूरत होती है. अगर आप भी होम लोन (Home Loan)लेना चाहते हैं तो ये पांच बैंक सबसे सस्ती ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं-
NEWS HINDI TV, DELHI: सभी बैंक ग्राहकों को होम लोन की सुविधा दे रहे हैं. अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले सभी बैंकों होम लोन ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए. वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा सहित पांच बड़े बैंक हैं, जो सबसे सस्ती दरों पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं।
Wine : भारतीय शराब की है दुनिया दीवानी, टॉप 25 ब्रांड में 13 भारत के
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India Home loan) इस समय सबसे सस्ता होम लोन ऑफर कर रहा है. बैंक की ब्याज दरें 8.30% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. बैंक 30 वर्ष तक के लिए प्रोपर्टी वैल्यू की 90 फीसदी तक की लोन राशि प्रदान करता है. होम लोन लेने वालों को ओवरड्राफ्ट और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा भी बैंक दे रहा है।
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank होम लोन के मामले में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. पैसाबाजार डॉट कॉम के अनुसार, एचडीएफसी बैंक 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दर 8.35 फीसदी से शुरू हो रही है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सैलरी और गैर सैलरी वाले लोगों से बराबर ब्याज इस समय ले रहा है. यह बैंक होम लोन पर 8.40 फीसदी से लेकर 10.60 फीसदी तक सालाना ब्याज ले रहा है. ब्याज दरों में बदलाव लोन लिमिट और सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर आधारित होता है।
Mahindra ने XUV700 का सबसे सस्ता वेरिएंट किया लॉन्च, खरीदने वालों की लगी लाइन
भारतीय स्टेट बैंक भी इस समय सस्ता होम लोन (SBI Home Loan) दे रहा है. बैंक की होम लोन की ब्याज दरें 8.40 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. बैंक से आप 30 साल तक की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं. एसबीआई महिलाओं को लोन लेने पर ब्याज में 0.05% की रियायत भी देता है।
पंजाब नेशनल बैंक भी सस्ते लोन (PNB Home Loan) देने वाले बैंकों की सूची में शामिल है. पीएनबी 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक का होम लोन 8.45 फीसदी से लेकर 10.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर से दे रहा है. उच्च सिबिल स्कोर वालों को कम रेट पर लोन मिलेगा।