News hindi tv

Income Tax के छापे में मिला 7 करोड़ कैश, 12 KG सोना और 1100 लॉकर

ब्लैकमनी को लेकर राजस्थान में जयपुर के गणपति प्लाजा (Ganpati Plaza) में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की रेड चल रही है. दो लॉकरों को काटा गया है. आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 | 
Income Tax के छापे में मिला 7 करोड़ कैश, 12 KG सोना और 1100 लॉकर

NEWS HINDI TV, DELHI: एक लॉकर से लाखों की नकदी बरामद हुई है. दूसरे लॉकर से नोटों से भरी बोरी मिली है. पैसों की गिनती जारी है. पिछले महीने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि इन लॉकरों में पेपर लीक से कमाया गया काला धन रखा गया है. 

इस मामले में पहली रेड 13 अक्टूबर को हुई थी. लॉकर धारकों का डेटा तैयार किया गया. फिर 20 अक्टूबर को 80 लॉकर धारकों को नोटिस जारी किए गए. 17 अक्टूबर को तीन लॉकरों से 30 लाख रुपये निकाले गए. 21 अक्टूबर को 2.46 करोड़ रुपये बरामद किए गए. अब तक लॉकरों से 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश और 12 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया जा चुका है.


गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर:

गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर हैं. इनमें से 540 लॉकर एक्टिव नहीं हैं. कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले हैं, जिनके मालिक  का नाम और पता ही नहीं मिल रहा. यानी जिनके नाम पर ये लॉकर्स लिए गए हैं, उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. रेड के दौरान आयकर विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण  दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

जो कहा था वही हुआ- किरोणी लाल मीणा:

गणपति प्लाजा के लॉकरों से कैश और गोल्ड बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद किरोणी लाल मी​णा ने कहा, 'मैंने जो कहा था, आखिरकार वही हुआ.'इन लॉकर्स को खुलवाने के लिए केएल मीणा धरने पर बैठे थे. उनका कहना था कि गणपति प्लाजा के 100 लॉकर्स में 50 किलो सोना और करीब 500 करोड़ रुपये कालाधन छिपाकर रखा गया है. 

उन्होंने इस संबंध में राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि ये पैसे राजस्थान में हुए विभिन्न घोटालों और पेपर लीक स्कैम से जमा किए गए हैं.