News hindi tv

Indian Railways: कैफे की तरह दिखता है देश का ये रेलवे स्टेशन, क्या आपको है जानकारी

Indian Railways Facts: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल फोटो (Viral Photo) में कैफे जैसा सेटअप दिख रहा है. जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये एक रेलवे स्टेशन (Railway Station) है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister Ashwini Vaishnaw) की पोस्ट को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
 | 
Indian Railways: कैफे की तरह दिखता है देश का ये रेलवे स्टेशन, क्या आपको है जानकारी 

NEWS TV HINDI, DELHI: Caffe type railway station in India: बीते 10 सालों में भारतीय रेलवे (Indian Railways Interseting Fact) में बड़े बदलाव हुए हैं. इसकी बानगी सिर्फ दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) जैसे बड़े शहरों में नहीं बल्कि छोटे-छोटे स्टेशनों तक में भी दिख रहे हैं. इसकी पुष्टि रेल मंत्री के ताजा ट्वीट(Railway Minister's latest tweets) से होती है. उन्होंने हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर पूछा ये एक Cafe है या रेलवे स्टेशन. इस तस्वीर पर कई लाइक और कमेंट सामने आए हैं. 

क्या आप पहचानते हैं कहां है ये स्टेशन

गौरतलब है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रोजना अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से संदेशों के जरिए कनेक्टेड रहते हैं. वे जागरूकता भरे संदेश देने के साथ लोगों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश भी करते हैं. ऐसे में इस पोस्ट में कैफे जैसा सेटअप दिख रहा है. जिसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता है कि यह एक रेलवे स्टेशन होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने फॉलोअर्स से जगह का अनुमान लगाने को कहा. उनकी पोस्ट पर कमेंट करने वालों की बाढ़ सी आ गई है. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को हिंट भी दिया कि यह कैफे की तरह दिखने वाला असल में एक रेलवे स्टेशन है.

आप भी लगाइए अंदाजा


पहले भी पोस्ट कीं शानदार तस्वीरें


इस तस्वीर में चाय और मॉकटेल ऑफर(Chai and mocktail offer) करने वाली खूबसूरत सीढ़ी के साथ एक सेल्स काउंटर भी दिख रहा है. कुछ यूजर्स ने बताया कि यह स्थान एक कैफे की तरह दिख रहा है. इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स के साथ एक मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. इन तस्वीरों को लोगों का ध्यान खींचा है. बीते दिनों उन्होंने रजाई पर आराम से लेटे हुए और खिड़की से बाहर झांकते एक बच्चें की तस्वीर पोस्ट की थी. मंत्री ने तब अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या यह ट्रेन का कोच है या हवाई जवाज की सीट. रेलमंत्री ने ट्वीट के जरिए पूछा, बेबी ऑन बोर्ड! प्लेन सीट या ट्रेन की सीट. बाद में उन्होंने बताया कि ये एक ट्रेन है जिसके सामने बर्फ से ढंका एक नजारा है.