FD में एक लाख के निवेश से 3 साल में होगी इतनी कमाई, जानिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरें
NEWS HINDI TV, DELHI: प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक सीनियर सिटीजन (senior citizen) को तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न देते हैं. बैंक बाजार की ओर से कंपाइल किए गए डेटा के मुताबिक देखिए तीन साल की अवधि के लिए एफडी पर कौन सा बैंक कितना रिटर्न दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) तीन साल की एफडी पर 7.75 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. पब्लिक सेक्टर के बैंकों में, यह सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दर प्रदान करता है. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की रकम तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपए हो जाएगी.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.60 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपए हो जाएगी.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) तीन साल की एफडी पर 7.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करते हैं. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की रकम तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपए हो जाएगी.
केनरा बैंक (Canara Bank) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.30 फीसदी ब्याज देता है. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की राशि तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपए हो जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की राशि तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपए हो जाएगी.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) तीन साल की एफडी पर 7 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करते हैं. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की रकम तीन साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपए हो जाएगी.
इंडियन बैंक (Indian Bank) सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज देता है. अभी निवेश की गई 1 लाख रुपए की रकम तीन साल में बढ़कर 1.22 लाख रुपए हो जाएगी.