News hindi tv

LPG सिलेंडर की बढ़ गई कीमत, जानिए अपने शहर में गैस सिलेंडर रेट

LPG Price Hike : आपको बात दें कि मार्च के महीने में बहुत सी चीजों के भाव में बदलाव हुआ हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। और अब हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि LPG गैस सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। जानिए अपने शहर में  गैस सिलेंडर कीमत और कितने बढ़ गए है LPG सिलेंडर के दाम...
 | 
LPG सिलेंडर की बढ़ गई कीमत, जानिए अपने शहर में गैस सिलेंडर रेट

NEWS HINDI TV, DELHI: वित्तिय वर्ष का ये आखिरी महीना है और जाते-जाते इस वहत्त वर्ष में महंगाई के आसार और बढ़ गए है। मार्च की शुरुआत ही महंगाई के साथ हुई है, क्योंकि आज से खान-पान बजट बढ़ जाएगा. 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG gas cylinder price) एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 25 रुपये तो मुंबई में 26 रुपये महंगा हुआ है.

बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट (New rates of commercial LPG cylinder) जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च से लागू हो गए हैं. दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में कीमत 1749 रुपये होगी. वहीं, कोलकाता में दाम 1911 रुपये हो गया है. राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


नहीं बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम:

आखिरी बार घरेंलू सिलेंडर के रेट (Domestic cylinder rates) अगस्त में बदले गए थे. आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी उस वक्त हुई है जब गुरुवार को सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया. घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स (mmBtu) कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था.


बता दें कि कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के साथ-साथ तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. लगातार चार बार कीमतों में कटौती के बाद यह इजाफा किया है. हवाई ईंधन की बढ़ी हुई नई दरें भी आज से लागू होंगी.