Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्री ने दी पेंशन से जुडी ये बड़ी खुशखबरी
NEWS HINDI TV, DELHI: अगर आप भी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए मोदी सरकार की तरफ से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना 'अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)' से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. सरकार की इस योजना से साल 2022-23 में 1.19 करोड़ से अधिक नए अंशधारक जुड़े हैं, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वित्त मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.
योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 5.20 करोड़ हुई:
वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 2021-22 में योजना से जुड़े वाले नए अंशधारकों की संख्या 99 लाख थी. इस बार 'अटल पेंशन योजना' से जुड़ने वाले अंशधारकों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़े अंशधारकों की संख्या 5.20 करोड़ हो गई. अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारक को 60 वर्ष की उम्र होने से पूरी जिंदगी 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलती है. पेंशन राशि अकाउंट होल्डर की तरफ से सालाना किये जाने वाले निवेश पर निर्भर करती है. इससे पहले मोदी सरकार की तरफ से इस योजना में पिछले साल बड़ा बदलाव किया गया था.
क्या है अटल पेंशन योजना:
मौजूदा नियम के अनुसार यदि आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18-40 वर्ष के बीच है और किसी बैंक या डाकघर में आपका बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने पर तय उम्र सीमा के बाद हर महीने 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलने का प्रावधान है. नए बदलाव के तहत इस योजना में आईटीआर फाइल करने वाले लोग खाता नहीं खुलवा सकते हैं. इस योजना को विशेषकर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था.