NPS Calculator : हर महीने 1 लाख की पेंशन लेने के लिए आपको करना होगा इतना इन्वेस्ट, यहां जानिए पूरी कैलकुलेशन
NPS scheme : अगर आप रिटायरमेंट के बाद के समय को लेकर चिंतित है तो आपकी चिंता को कम करने के लिए हम आपको एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बताने जा रहे है जिसके चलते आपको हर महीने 1 लाख तक की पेंशन मिलेगी। जानिए 1 लाख पेंशन पाने के लिए पूरा प्रोसेस...

NEWS HINDI TV, DELHI : रिटायरमेंट पीरियड में हर कोई खुशहाल जिंदगी जीना चाहता है। रिटायरमेंट (Retirement) के बाद टेंशन फ्री लाइफ चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभी से प्लानिंग करनी होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिटायरमेंट के दौरान ठीक-ठाक खर्चें होते हैं। इन खर्चों को पूरा करने के लिए आपके पास मंथली इनकम सोर्स होना जरूरी है।
अगर आप ने अबतक रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement planning) नहीं की हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इस स्कीम की मदद से आप अपने खुशहाल रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जुटा सकते हैं।
NPS से एक लाख रुपये प्रति महीना पेंशन कैसे मिलेगी?
मान लें कि आप हर महीने 1 लाख रुपये पेंशन पाना चाहते हैं। तो हम आपको बताएंगे कि आपको एनपीएस में हर महीने कितना निवेश करना होगा। अब मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है तो आपको 35 साल तक इस योजना में निवेश करने की अवधि मिलेगी। हम इस कैलकुलेशन के लिए SBI पेंशन फंड के NPS Calculator का इस्तेमाल कर रहे हैं।
NPS में प्रतिमाह निवेश: 12,000 रुपये
35 साल में कुल निवेश: 45 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 10 प्रतिशत
मेच्योरिटी पर कुल रकम: 4.5 करोड़ रुपये
एन्युटी: 45% (2.0 करोड़ रुपये)
अनुमानित एन्युटी रेट: 6 प्रतिशत
60 की उम्र पर पेंशन: 1.07 लाख रुपये प्रति महीना
NPS में एन्युटी क्या है?
अगर आप एनपीएस (NPS) में निवेश कर रहे हैं तो आपको 40 प्रतिशत एन्युटी (Annuity) लेना आवश्यक है। एन्युटी की रकम से ही आपको प्रतिमाह पेंशन मिलती है। हमने जो कैलकुलेशन की है उसमें 45 प्रतिशत एन्युटी ली है, जिसकी दर 6 फीसदी है। यानी रिटायरमेंट फंट से 45 प्रतिशत एन्युटी में चला जाएगा।
एन्युटी (Annuity) आप जितना अधिक रखेंगे पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी। NPS में 40 प्रतिशत एन्युटी लेना आवश्यक है। एनपीएस में निवेश (Invest) करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक का टैक्स डिडक्शन लाभ भी मिलता है।