Oil Prices : बढ़ती महंगाई के साथ-साथ सरसों के तेल की कीमतों में भी आए बदलाव

NEWS TV HINDI: देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाने पीना का सामान भी अब बहुत महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सिलेंडर के दाम भी मोदी सरकार ने बढ़ा दिए। अब जहां खाने के तेल की कीमतों में भी कुछ बदलाव हुआ है, जिसकी जानकारी हम लेकर आए हैं। सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं। अब ज्यादातर लोग रिफाइंड छोड़कर सरसों के ही तेल में खाना बनाने लगे हैं, लेकिन गरीब परिवार आज भी गंदे तेलों में भी खाना बनाने को विवश है।
आज हम आपके लिए उत्तरप्रदेश की तमाम मंडियों से सरसों के तेल के रेट समेत महाराष्ट्र के मंडियों से सूरजमुखी के नए दामों की लिस्ट लेकर आए हैं।
उत्तरप्रदेश (सरसों के तेल की कीमत)
मुजफ्फरनगर (शामली मंडी) Rs 14400.00 / क्विंटल
बुलंदशहर (स्याना मंडी) Rs 6000.00 / क्विंटल
हमीरपुर (मुस्करा मंडी) Rs 14800.00 / क्विंटल
प्रतापगढ़ Rs 16450.00 / क्विंटल
लखीमपुर खीरी (मैगलगंज मंडी) Rs 15400.00 / क्विंटल
सहारनपुर Rs 14600.00 / क्विंटल
इटावा (इटावाह मंडी) Rs 14100.00 / क्विंटल
महाराष्ट्र (सूरजमुखी की कीमत)
अहमदनगर Rs 4500.00 / क्विंटल
अक्कलकोट Rs 7021.00 / क्विंटल
अकोला Rs 4800.00 / क्विंटल
बारामती Rs 5850.00 / क्विंटल
बीड Rs 5100.00 / क्विंटल
उमरगा Rs 5001.00 / क्विंटल
तुलजापुर Rs 5150.00 / क्विंटल