News hindi tv

Property Update : रियल एस्टेट कंपनी के दिवालिया होने पर घर खरीदने वालों पर क्या होगा असर, नियमों में हुए बड़े बदलाव

real estate - घर खरीदने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है. अब किसी रियल एस्‍टेट परियोजना (Real Estate Projects) में घर लेने वाले लोगों को उस प्रोजेक्‍ट को बनाने वाली कंपनी के दिवालिया होने पर बेघर नहीं होना पड़ेगा. 

 | 
Property Update : रियल एस्टेट कंपनी के दिवालिया होने पर घर खरीदने वालों पर क्या होगा असर, नियमों में हुए बड़े बदलाव

NEWS HINDI TV, DELHI: मुंबई का एकड़ में क्षेत्रफल देखें तो 1 लाख एकड़ से थोड़ा अधिक होगा। लेकिन यहां रहने लायक जमीन केवल 34000 एकड़ ही है। क्या आप जानते हैं कि इसमें भी 3400 एकड़ यानी कुल रहने योग्य क्षेत्रफल का 10 फीसदी हिस्सा केवल एक ही परिवार के पास है। यह जमीन गोदरेज फैमिली के पास है। मुंबई देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट एरिया है।

Wine : भारतीय शराब की है दुनिया दीवानी, टॉप 25 ब्रांड में 13 भारत के

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन आदि गोदरेज के दादा पिरोजशा गोदरेज ने ये जमीन खरीदी थी। उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त मात्र 30 लाख रुपये में अंग्रेजी हुकूमत से 3000 एकड़ जमीन खरीदी। इसके बाद 400 एकड़ और जमीनें खरीदी गईं। मौजूदा वक्त में इनमें से करीब 1000 एकड़ जमीन डेवलप की जा सकने वाली हैं। इनकी ही अनुमानित कीमत करीब 5 लाख करोड़ रुपये हैं।

देशभर में प्रॉपर्टी


गोदरेज प्रॉपर्टीज के पास अब केवल मुंबई नहीं बाकी मेट्रोपोलिटीन सिटीज में भी जमीने हैं। इनमें मुंबई के साथ दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरू और चेन्नई शामिल हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज यहां पर रिहायशी इमारतें बनाती है। रिहायशी इमारतों के अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज कमर्शियल प्रॉपर्टी भी बनाती है।

Mahindra ने XUV700 का सबसे सस्ता वेरिएंट किया लॉन्च, खरीदने वालों की लगी लाइन

हैदराबाद में नई खरीदारी

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय परियोजना के लिए हैदराबाद में 350 करोड़ रुपये में 12.5 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी को यहां से 3,500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू जेनरेशन की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी ने हैदराबाद संपत्ति बाजार में प्रवेश कर लिया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने हैदराबाद के राजेंद्र नगर में 12.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, लेकिन सौदे के मूल्य तथा विक्रेता के नाम का खुलासा नहीं किया। हालांकि, बाजार सूत्रों ने बताया कि सौदा करीब 350 करोड़ रुपये में हुआ।