News hindi tv

RBI news : क्या फिर से चलेगा 1000 रूपए का नोट, जानिए सरकार का प्लान

RBI - आपको बता दे कि हाल जानकारी मिली हैं कि 500 रूपए के नोट को बंद कर दिया जाएगा। आप पिछले साल सरकार ने 2000 के नोट को बंद कर दिया था। और खबर सामने आ रही है की सरकार जल्दी ही 1000 के नोट को दोबारा शुरू करने के बारे में सोच रही है। इससे जुड़ा पूरा अपडेट जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 | 
RBI news : क्या फिर से चलेगा 1000 रूपए का नोट, जानिए सरकार का प्लान

NEWS HINDI TV, DELHI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले दिनों 2000 रुपये (2000 rupees notes) के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही 500 रुपये (500 rupees notes) और 1000 रुपये (1000 rupees notes) के नोट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। गुरुवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Gov Shaktikant das) ने सच्चाई बताई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि केंद्रीय बैंक 500 रुपये के नोट वापस लेने और 1000 रुपये के नोट को फिर से जारी करने कोई प्लान नहीं बना है। उन्होंने लोगों से इस तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है।

रिजर्व बैंक (reserve bank of india latest news) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट RBI के ऐलान के बाद वापस आए हैं। 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे यह उसका आधा है। बता दें, 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज और जमा कराने के लिए लोगों के पास 30 सितंबर तक का समय था और इसके बाद सरकार ने इस डेट को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था | अगर आपके पास अभी भी 2000 के नोट हैं तो आप RBI के ऑफिस में जाकर इन्हे बदलवा सकते हैं 

गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो-रेट में कोई बदलाव इस बार नहीं किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (reserve bank of india news) के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्श की जून तिमाही में विकास दर 8 प्रतिशत रह सकती है। वहीं, इसके बाद विकास दर सुस्ती देखने को मिल सकती है। बता दें, आरबीआई (reserve bank of india) गवर्नर बताया है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है।