News hindi tv

senior citizens Scheme: सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार है ये स्कीम, 5 साल में कमा सकते है 6 लाख रुपए

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा है. इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है. यहां जानिए इसके फायदे.
 | 
senior citizens Scheme: सीनियर सिटीजंस के लिए शानदार है ये स्कीम, 5 साल में कमा सकते है 6 लाख रुपए

News Hindi TV: दिल्ली, बुढ़ापे पर सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत रेगुलर इनकम के लिए होती है. इसके लिए अगर रिटायरमेंट के समय पर मिली रकम को अगर सही जगह पर निवेश कर दिया जाए तो सीनियर सिटीजंस बैठे-बैठाए काफी अच्‍छा खासा ब्‍याज कमा सकते हैं. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जो गारंटीड रूप से बेहतर ब्‍याज देती हैं. अगर आप भी निवेश के लिए किसी अच्‍छी स्‍कीम की तलाश में हैं, तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम आपके लिए काफी मददगार हो सकती है.


वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा है. इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है, वो भी इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. आप चाहें तो सिर्फ ब्‍याज से ही 5 साल में 6 लाख रुपए इस स्‍कीम के जरिए कमा सकते हैं. जानिए इस स्‍कीम से जुड़ी खास बातें.


अधिकतम 15 लाख तक कर सकते हैं जमा
सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में 1000 के मल्‍टीपल में रकम जमा की जाती है. आप अधिकतम 15,00,000 रुपए तक इसमें जमा कर सकते हैं. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्‍योर हो जाती है. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्‍योर हो जाती है. जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज दिया जाता है.


जमा रकम पर ऐसे मिलेगा 6 लाख ब्‍याज

अब बात आती है कि जमा रकम पर 6 लाख ब्‍याज कैसे बनेगा? अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम में 15 लाख रुपए जमा करते हैं, तो मौजूदा समय के हिसाब से इस पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ऐसे में SCSS कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो पांच साल में आपको 15 लाख पर 6,00,000 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस रकम को आप ब्‍याज के तौर लेकर अपने लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.


इस स्‍कीम के फायदे

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम है, इसलिए इसे विश्‍वसनीय और सुरक्षित विकल्‍पों में से एक माना जाता है.
    आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इस स्‍कीम में निवेश करने पर आप 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं.
     8% प्रतिवर्ष ब्‍याज दर निवेश लिहाज से काफी अच्‍छी है.


    इस खाते को पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
    इस स्‍कीम के तहत ब्‍याज का भुगतान हर तीन महीने में किया जाता है. ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन आपके अकाउंट में आ जाता है.

कैसे खुलेगा खाता

किसी भी पोस्‍ट ऑफिस या सार्वजनिक / निजी बैंकों में इस खाते को खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व केवाईसी के अन्‍य दस्तावेजों की कॉपी के साथ इस फॉर्म को जमा करना होगा. बैंक में खाता खोलने का फायदा ये है कि जमा ब्याज को सीधे बैंक शाखा के पास जमाकर्ता के बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है. अकाउंट स्टेटमेंट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते हैं.