News hindi tv

Sone ka bhav : सोना ग्राहकों के लिए Good news, आज हो गया इतना सस्ता, चांदी में भी आई गिरावट

देश भर में सोने की डिमांड बढ़ती जा रही है और इसी के चलते सोने के रेट में भी तेज़ी आये दिन देखने को मिलती है।  अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो जान लीजिये के आज सोने के रेट में काफी कमी देखने को मिली और इसके साथ चांदी के रेट भी काफी कम हो गए।  आपके शहर में किस रेट बिक रहा है सोना,आइये नीचे ख़बर में जानते हैं 

 
 | 
आज इतना सस्ता हो गया सोना, जितने कम हो गए रेट

News Hindi TV, Delhi : आज सोने-चांदी के रेट में गिरावट नजर आ रही है। आज 24 कैरेट सोना 128 रुपये सस्ता होकर 62027 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1003 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई। आज  गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई,  लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और पटना समेत सभी शहरों में सोना-चांदी सस्ता हुआ है। 

RBI ने नहीं कम की Repo Rate , गवर्नर ने बताई वजह


आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से 1778 रुपये सस्ता हो गया है। आज यानी शुक्रवार 23 फरवरी को सर्राफा मार्केटों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 125 रुपये कम हो कर 61779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 117 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 56817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।

आज 18 कैरेट सोने की कीमत में 96 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है। अब यह सोना 46520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत में 75 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है। आज यह 36286 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।


सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

2 घंटे में दिल्‍ली से जयपुर, किराया भी 30% कम

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनका भावों में थोड़ा अंतर होता है।