Delhi में फ्लैट का सपना अब होगा पूरा, जानिए सबसे सस्ते और महंगे फ्लैट वाले इलाके
House Rent: करीब लाखो लोग हर साल दिल्ली में आते हैं, आज के इस महंगाई भरे ज़माने में हर किसी के लिए अपना मकान खरीदना संभव नहीं है, इस वजह से बहुत से लोग किराए के मकान में रह कर गुज़ारा करते हैं। लेकिन कुछ लोगो के लिए किराए के मकान में रहना सुविधाजनक विकल्प भी है।आइए इस के बारे में और विस्तार से जानते हैं।
News Hindi TV (नई दिल्ली)। दिल्ली के अलग-अलग इलाके में आपको किराए की दर अलग-अलग मिलेगी। किसी एक इलाके में लोकेशन के हिसाब से भी फ्लैट का किराया अलग-अलग हो सकता है। किसी भी इलाके में आम तौर पर वन बीएचके फ्लैट सबसे कम किराए में मिल जाता है।
दिल्ली में ले खुद का किराये का घर
हर साल देश के अलग-अलग इलाके से लाखों लोग दिल्ली आते हैं। कुछ छात्र जहां पढ़ाई के लिए दिल्ली आते हैं वहीं कुछ लोग नौकरी के सिलसिले में दिल्ली आते हैं। देश की राजधानी और उत्तर भारत का बिजनेस कैपिटल (Business Capital) होने की वजह से बहुत से कारोबारी भी दिल्ली आ कर रहना चाहते हैं और यहां से अपना धंधा करते हैं। दिल्ली आने वाले हर व्यक्ति के लिए अपना घर खरीदना संभव नहीं होता इसलिए बहुत से लोग किराए पर मकान लेकर रहना चाहते हैं।
अलग अलग इलाके का अलग अलग किराया
दिल्ली के अलग-अलग इलाके में किराए पर मकान मिल जाते हैं। साउथ दिल्ली में जहां 1BHK, 2BHK, 3BHK और 4 बीएचके तक के मकान मिल जाते हैं, वही पहाड़गंज, करोल बाग, तिलक नगर, पटेल नगर जैसे इलाकों में भी आपको बिल्डर फ्लोर के साथ 2/3 बीएचके मकान मिल जाते हैं। दिल्ली की हाई एंड कॉलोनी में जहां 1 बीएचके का किराया ₹25,000 महीने से शुरू होता है वहीं किसी औसत इलाके में आपको वन बीएचके फ्लैट ₹8000 में भी मिल जाता है। दक्षिण दिल्ली के गुलमोहर पार्क में आपको 1800 वर्गफीट में बना 3 BHK फ्लैट 65,000 रुपये महीने के किराए में मिल सकता है।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित फ्लैट का किराया
दक्षिण दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 2 BHK इंडिपेंडेंट हाउस आपको 29,000 रुपये में मिल सकता है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ही 6 BHK का इंडिपेंडेंट हाउस आपको 2.5 लाख रुपये में मिलेगा। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ही 4 BHK के इंडिपेंडेंट हाउस के लिए आपको हर महीने 1.5 लाख रुपये का किराया चुकाना पड़ सकता है। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार के पास मौजूद निर्माण विहार में 3BHK के इंडिपेंडेंट हाउस के लिए आपको 42,000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।
कितना होगा फ्लैट का किराया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आईपी एक्सटेंशन (IP Extension) की सोसाइटी में 3 BHK हाउस आपको 30,000 रुपये का पड़ेगा। प्रीत विहार के आसपास की लोकलिटी में आपको 3BHK का फ्लैट आपको 45,000 रुपये महीने का पड़ेगा। पश्चिम विहार के मीरा बाग़ के ए ब्लॉक में आपको वन BHK फ्लैट 7,000 रुपये के किराए में मिल जाएगा। पश्चिम विहार की स्टेट बैंक कॉलोनी में आपको 2 BHK फ्लैट के लिए 20,000 रुपये महीने का किराया चुकाना पड़ेगा।
पीतमपुरा-जनकपुरी में क्या किराया होगा
पश्चिम विहार की स्टेट बैंक कॉलोनी में आपको 4 BHK फ्लैट के लिए 55,000 रुपये महीने का किराया चुकाना पड़ेगा। इसी इलाके में आपको 3 BHK फ्लैट 41,500 रुपये के किराए में मिल जाएगा। पीतमपुरा के शक्तिविहार में आपको 3 BHK फ्लैट 40,000 रुपये महीने के किराए में मिल जाएगा। जनकपुरी में 1500 वर्ग फीट में बना 4BHK आपको 35,000 रुपये महीने के किराए में मिलेगा।
द्वारका और महारानी बाग़ में किराया
प्रीत विहार के एफ ब्लॉक में 3 Bhk हाउस आपको 40,000 रुपये महीने के किराए में मिलेगा, जबकि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 6500 वर्गफीट का 7 BHK हाउस आपको 2.5 लाख रुपये महीने के किराए में मिलेगा। दक्षिण दिल्ली के महारानी बाग़ में आपको 5 BHK हाउस के लिए 2.85 लाख रुपये महीने का किराया देना पड़ेगा। द्वारका के सेक्टर 19 में 900 वर्ग फीट के 2 BHK के लिए आपको 18,000 रुपये महीने का किराया चुकाना पड़ेगा।
टैगोर गार्डन, रोहिणी में स्थित फ्लैट का किराया
पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन (Tagore Garden Extension) में आपको 3 BHK हाउस के लिए 40,000 रुपये का किराया चुकाना पड़ेगा। पीतमपुरा में आपको 1400 वर्गफीट में बना 2 BHK हाउस 20,000 महीने के किराए में मिल सकता है। रोहिणी सेक्टर 16 में 980 वर्गफीट में बना 2 BHK आपको 16-18,000 रुपये के किराए में मिल सकता है। दक्षिण दिल्ली के कालका जी में 2000 वर्ग फीट में बना 3 BHK आपको 45,000 रुपये महीने के किराए में मिल सकता है।