News hindi tv

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है ये बैंक, कोई नही है टक्कर में

FD News : अगर आप भी अपनी एफडी पर बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जो FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है FD पर ब्याज के मामले में इसके आसपास भी नही कोई और दुसरा बैंक आइए जानते है नीचे खबर में.......

 | 
FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है ये बैंक, कोई नही है टक्कर में

NEWS HINDI TV, DELHI : आरबीआई (RBI)ने पिछले एक साल में रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा किया है. RBI के इस कदम से लोन लेना महंगा हो गया है. हालांकि, इसके साथ-ही-साथ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है.

आज की तारीख में कई स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर काफी अच्छा ब्याज दे रहे हैं. आइए इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों(small finance banks) की लिस्ट पर डालते हैं एक नजर...


Unity Finance Bank : यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank): यह स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से 10 साल तक की एफडी पर आम नागरिकों को 4.50 फीसदी से 9 फीसदी तक के ब्याज की पेशकश कर रहा है.

यह बैंक सीनियर सिटीजन को सात दिन से 10 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी से 9.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. 1001 दिन की एफडी पर आम लोगों को सबसे ज्यादा 9 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

Suryoday Small Finance Bank : यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर आम लोगों को चार फीसदी से लेकर 8.51 फीसदी की ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, यह बैंक सीनियर सिटीजन को 4.5 फीसदी से लेकर 8.76 फीसदी तक की ब्याज की पेशकश कर रहा है.

Utkarsh Finance Bank : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank): इस बैंक में आम नागरिक सात दिन से 10 साल तक की एफडी पर चार फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन के पास 9 फीसदी तक का रिटर्न कमाने का मौका है.

कितना सुरक्षित होता है स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश.....

Surakshit Small Finance Bank : अन्य बैंकों की तरह स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी आरबीआई रेग्युलेट करता है. लेकिन किसी भी स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश से पहले ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन के तहत कवर हो. इस इंश्योरेंस कार्यक्रम के तहत बैंकों में जमा पांच लाख रुपये तक की धनराशि इंश्योर्ड होती है और बैंक डूबने पर भी निवेशकों के पैसे नहीं डूबते हैं.