News hindi tv

पैसों का भंडार LIC की ये स्कीम, एक नहीं अनेकों मिलेंगे बेनिफिट

 LIC Scheme : एलआईसी ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप भी अपने भविष्य के लिए किसी स्कीम मे निवेश करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एलआईसी की एक और धा़सू स्कीम लेकर आए है। एलआईसी की ये स्कीम पैसों का भंडार है इसमे हमे एक नही अनेकों फायदे मिलेगे, आइए जानते है खबर मे विस्तार से-
 | 
पैसों का भंडार LIC की ये स्कीम, एक नहीं अनेकों मिलेंगे बेनिफिट

NEWS HINDI TV, DELHI : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (Insurance Company LIC) लोगों के लिए खास तरह की स्कीम पेश की है। जिसके द्वारा निवेशकों को काफी ज्यादा लाभ मिल रहा है। आपको बता दें एलआईसी ने इसी साल एक खास स्कीम का पेश कर ऐलान कर लोगों को मालामाल कर दिया है।

इस स्कीम के साथ में काफी सारे लाभ मिलते हैं और आकर्षक ब्याज दरों का भी ऑफर किया जा रहा है। इस आर्टिकल में एलआईसी की कुछ बेहतरीन स्कीम (Some best schemes of LIC) को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

फटाफट जानें क्या है जीवन शांति प्लान


एलआईसी जीवन बीमा निगम (LIC Life Insurance Corporation)ने जीवन शांति प्लान में एक खास बदलाव किया है। इस स्कीम के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। ये नई ब्याज दरें 5 जनवरी 2023 से लागू हैं। ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। इस प्लान के साथ में पॉलिसी धारकों को सिंगल और ज्वाइंच खाते के तहत एन्युटी का चुनाव करने का ऑप्शन दिया जाता है।

एलआईसी जीवन आजाद प्लान


एलआईसी की जीवन आजाद एक इंडिविजुअल और सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान के साथ में सेफ्टी और सेविंग की भी सविधा प्राप्त होती है। इस स्कीम में लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान के तौर पर देखी जाती है।

इस स्कीम के साथ में पॉलिसी के समय अगर कोई घटना होती है तो परिवार को गारंटी के साथ में मदद मिलती है। इस स्कम के साथ में बीमित शख्स को मैच्योरिटी पर एकसाथ पेमेंट करने की भी गारंटी दी जाती है।