News hindi tv

UP news : अचानक इस ATM से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, जानिए पूरा मामला

ATM - आपको बता दें कि हाल ही में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं। दरअसल, 24 जनवरी के दिन एसबीआई के एटीएम (SBI ATM) से 100 की जगह 500- 500 के नोट निकलने लगे। ऐसे में लोगों ने लाखों रुपये निकाल लिए। जानिए पूरा मामला...
 | 
UP news : अचानक इस ATM से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, जानिए पूरा मामला

NEWS HINDI TV, DELHI: एसबीआई के एटीएम से 100 के बजाए 500 के नोट निकलने लगे। एक दिन में 218 लोगों ने 3.88 लाख रुपए अतिरिक्त निकाल लिए। पांच दिन तक बैंक अधिकारी और कैश लोड करने वाली कंपनी रुपयों वापसी की जुगत करती रही। इसमें सफलता नहीं मिलने पर सोमवार को सुभाषनगर थाने में शिकायती पत्र दिया गया। सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी सभी एटीएम में कैश लोड करती है।

24 जनवरी को सुभाषनगर की एटीएम में 10 लाख रुपये भरे गए। दोपहर तीन बजे मशीन में खामी आने से 100 के बजाय 500 के नोट निकलने लगे। किसी ने 800 रुपये निकालने चाहे तो उसे 100-100 के आठ नोट के स्थान पर 500-500 के आठ नोट मशीन से मिले। इसके बदले खाते से सिर्फ 800 रुपये ही कटे थे। ऐसा होता देखकर कई लोग मशीन की ओर दौड़ पड़े।

एक ग्राहक की सूचना पर पहुंची टीम:

शाम को एक ग्राहक ने ईमानदारी दिखाई। उनकी सूचना पर कंपनी के प्रबंधक ने टीम भेजी और कैश निकासी पर रोक लगा दी। कंपनी के प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रति ग्राहक औसतन दो हजार रुपये अतिरिक्त पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक खाता के ब्योरा के आधार पर इन लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर, सफलता नहीं मिली।