News hindi tv

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट, इसके बाद नहीं होगी बैंक की कोई जिम्मेदारी

State Bank of India : हाल ही में एसबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट जारी किया गया हैं। और अगर आप भी एसगीबाई बैंक (SBI Bank) के खाताधारक हैं। तो आपको बात दें कि आए दिन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं। इसी के चलते एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा हैं। और इसके साथ ही कहा हैं कि इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी, जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल...
 | 
SBI ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट, इसके बाद नहीं होगी बैंक की कोई जिम्मेदारी

NEWS HINDI TV, DELHI: डिजिटल बैंकिंग (digital banking) के बढ़ते इस्तेमाल के साथ बैंकिंग फ्रॉड (banking fraud) के मामले भी तेज हुए हैं. आए दिन तरह-तरह के फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. एक ताजा मामले में अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर नागपुर के एक व्यक्ति को करीब 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया.

इस तरह के मामले अक्सर होते रहते हैं. इसे लेकर एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और फ्रॉड (fraud) का शिकार होने से बवने के तरीकों के बारे में बताया है.

ताजा मामले में 10 लाख की ठगी:

 हैं. उस मामले में ठग ने बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया. उसने ग्राहक को बताया कि वह बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) से बचाने का काम करता है. बातों-बातों में उसने पीड़ित से डेबिट कार्ड (Debit Card) और बैंक अकाउंट के डिटेल्स (Account details) ले लिए. उसके बाद ठग ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से 9.66 लाख रुपये उड़ा लिए.

इस तरह से बनाते हैं शिकार:

यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. मासूम लोगों को निशाना बनाने वाले ये ठग तरह-तरह के तिकड़म भिड़ाते रहते हैं. कभी ये ग्राहकों को लोभ में फंसाते हैं तो कई बार उनके डर का दोहन करते हैं. कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें पीड़ितों ने लोभ में आकर ओटीपी शेयर कर दिया. कई मामलों में लोगों ने खुद ही अपनी बैंकिंग डिटेल्स की जानकारी दे दी.

एसबीआई (SBI) ने बताए काम के उपाय:-

- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने इसे देखते हुए ग्राहकों को सावधान किया है. साथ ही एसबीआई (SBI) ने बैंकिंग फ्रॉड से खुद को बचाने के कुछ उपायों के बारे में भी बताया है... आइए जानें कि ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को कैसे बचाएं:

- बैंक की वेबसाइट पर डाइरेक्ट विजिट करें. किसी अन्य साइट पर या ईमेल के लिंक से वेबसाइट ओपन न करें.

- फ्रॉड या क्लोन वेबसाइट की परख करने के लिए डोमेन नेम और यूआरएल को अच्छे से देखें.

- पासवर्ड या पिन मांगने वाले किसी भी ईमेल को एंटरटेन न करें. उसकी जानकारी बैंक को दें.

- बैंक या पुलिस कभी भी आपसे बैंकिंग या कार्ड के डिटेल्स नहीं मांगती हैं.

- साइबर कैफे या शेयर्ड पीसी से अपने अकाउंट में लॉग इन न करें.

- अपने पीसी व लैपटॉप को अपडेट रखें. इससे वायरस अटैक के चांसेज कम होंगे.

- अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर फाइल एंड प्रिंटिंग शेयर को डिसेबल करें.

- इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो पीसी को लॉग ऑफ करें.

- ब्राउजर में बैंकिंग के लॉग इन डिटेल्स को सेव न करें.

- अपने बैंकिंग अकाउंट और ट्रांजेक्शन को चेक करते रहें.