News hindi tv

Bhojpuri Top 5 Paid Actrees: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये 5 पांच हिरोइन फीस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ देती है पीछे

Highest Paid Bhojpuri Actress आज हम आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की उन पांच हिरोइन के बारे में बताने जा रहे है जो फीस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ देती है।
 | 
Bhojpuri Top 5 Paid Actrees: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये 5 पांच हिरोइन फीस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को छोड़ देती  है पीछे

News Hindi TV: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Highest Paid Bhojpuri Actress: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गानों और फिल्मों का जलवा लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. दशकों से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली यह एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग, डांस और परफॉरमेंस के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. कुछ भोजपुरी एक्ट्रेसेस अब इस इंडस्ट्री से निकल कर टीवी और बॉलीवुड फिल्मों तक पहुंच गई हैं. आज बात करते हैं भोजपुरी की ऐसी ही कुछ खूबसूरत हीरोइनों की जो फीस के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती हैं.

Bihar: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, स्टेज पर लगाती दिखी ठुमके


 Kajal Raghwani: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी को भला कौन नहीं जानता. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली इस खूबसूरत अदाकारा ने भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ से खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म में काजल पर फिल्माए गए गाने को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. काजल और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को आज भी सुपरहिट माना जाता है. आपको बता दें, काजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में गुजराती फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में बतौर मुख्य अभीनेत्री काम किया. काजल ने अब तक 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. साल 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पीपुल्स च्वाइस अवार्ड पाने वाली काजल अपनी एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपए फीस लेती हैं.


 Rani Chatterjee: साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ से भोजपुरी सिनेमा में डेव्यू करने वाली रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े एक्टर्स के काम कर चुकी रानी ने कुछ टाईम के लिए ब्रेक लिया था, मगर अब दोबारा कमबैक कर लिया है. रानी चटर्जी की खास बात यह है कि वह बिना एक्टर्स के भी फिल्मों को हिट करवाने का दम रखती हैं. सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में फॉलोवर्स वाली रानी लोकप्रियता के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. मुस्लिम परिवार से आने वाली रानी को शुरुआती दौर में परिवार का साथ नहीं मिला, मगर उनकी लोकप्रियता के चलते घर वालों को आखिरकार मानना ही पड़ा. रानी अपनी एक फिल्म का 20 से 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं.


 Amrapali Dubey: टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की हॉटेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं. फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा है. अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर आम्रपाली ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है. आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा कई हिंदी टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें ‘सात फेरे’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ और ‘रहना है तेरी पलकों की छाव में’ जैसे लोकप्रिय शो शामिल है. सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली आम्रपाली एक फिल्म का 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं.


 Monalisa: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी फीस के मामले में किसी एक्टर से कम नहीं है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है. एक्टिंग के साथ-साथ अपनी हॉटनेस के लिए पहचाने जाने वाली मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. साथ ही वह स्टेज शोज भी परफॉर्म करती हैं. भोजपुरी के अलावा मोनालिसा ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, उड़िया और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें ज्यादा लोकप्रियता भोजपुरी फिल्मों से ही मिलीं. अपने जीवन के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. हालांकि, मोनालिसा अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह टीवी इंडस्ट्री में जा चुकी है मगर उस दौर में यह खूबसूरत एक्ट्रेस 15 से 20 लाख रुपए फीस लिया करती थीं.


 Akshara Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो अक्षरा सिंह का नाम नहीं जानता होगा. एक्टिंग के साथ-साथ डांस से फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का लोहा मनवाने वाली अक्षरा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ कई सुपरहिट फिल्में की हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा मानी जाने वाली अक्षरा के लगभग सभी गानें सुपरहिट साबित हुए हैं. फिल्म ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’ से अक्षरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अक्षरा अपनी फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपए फीस लेती हैं.