Aamrapali Dubey ने Khesari Lal Yadav के साथ लिपटकर किया ऐसा रोमेंटिक डांस देखकर अटक जाएंगी सांसे
Aamrapali Dubey video: आम्रपाली दूबे अपने लाजवाब डांस ( amazing dance )के लिए जानी जाती है आज हम आपके लिए लेकर आए है आम्रपाली और खेसारी लाल यादव का ऐसा विडीयो जिसे देखकर आप बेकाबू हो जाएंगें। इस विडीयो में दोनों न लिपटकर ऐसा रोमेंटिक डांस किया है की देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आप भी देखें ये विडीयो.

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरिया अंदाज लोगों को खूब भाता है, लेकिन इस स्टाइल से ज्यादा जो चीज सिनेमा प्रेमियों( cinema lovers ) को पसंद आती है, वह सिनेमा की अभिनेत्रियां हैं. इन भोजपुरी अभिनेत्रियों में सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी हैं. प्यारी सी मुस्कान और कातिल अदाओं से पर्दे पर बड़े-बड़े अभिनेताओं का दिल धड़काने वाली आम्रपाली दुबे( Amrapali Dubey ) के चाहने वाले देश के कोने-कोने में हैं.
अभिनेत्री की अदाओं पर सभी दिल हार जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Industry ) के गानों को दर्शकों द्वारा खूब ज्यादा पसंद किया जाता है। भोजपुरी फिल्मों और सॉन्ग का क्रेज दिनों – दिन बढ़ता हुआ ही चला जा रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई नया गाना रिलीज होते रहता है।
पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव से लेकर अक्षरा सिंह और आम्रपाली के गानों ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। भोजपुरी स्टार्स को यूपी बिहार के लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं।
भोजपुरी इंडस्टी( Bhojpuri song ) में कुछ ऐसे भी स्टार्स मौजूद हैं, जो बॉलीवुड सेलब्स को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे आपने आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) को ज्यादातर आपने निरहुआ के साथ हई रोमांस ( Romance with Nirahua )करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त वीडियो लेकर आये हैं।
भोजपुरी सॉन्ग ‘साड़ी के पलेट’:
जिसमें एक्ट्रेस दिनेश लाल यादव नहीं बल्कि खेसारी लाल ( khesari lal yadav ) संग लिपटी हुईं नजर आ रही हैं। भोजपुरी सॉन्ग ‘साड़ी के पलेट’ ( Saree ke Palet ) में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली रोमांस की सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह गाना खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘आशिकी’ ( Bhojpuri Film Aashiqui ) से लिया गया है। इस गाने में खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे बेहद ही रोमांटिक पोज कैमरे के सामने देते हुए नजर आ रहे हैं।
लाल रंग की साड़ी में आम्रपाली:
लाल रंग की साड़ी में एक्ट्रेस आम्रपाली( actress amrapali ) बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी अच्छी लग रही है। खेसारी लाल भी डिजाइनर कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं। इनकी केमिस्ट्री एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हुईं नजर आ रही हैं।
इस गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने एक साथ मिलकर गाया है। इस म्यूजिक वीडियो में दोनों बेड पर खूब रोमांटिक होते हुए दिख रहे हैं। आप इस वीडियो को देखकर खुद पर काबू नहीं कर पाएंगे।
गाने को अभी तक 17 मिलीयन से अधिक बार देखा जा चुका है। व्यूज से ही अंदाजा लगा लीजिये की खेसारी और आम्रपाली के सॉन्ग( Amrapali songs ) को दर्शकों द्वारा कितना ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दोनों ही स्टार्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग( fan following ) है। दोनों को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है।