News hindi tv

Bhojpuri : अक्षरा सिंह हुई रोमांटिक बोली, सेज पर करो ना प्यार तभी तो बढ़ेगा परिवार

भोजपुरी की जानी मानी अक्षरा सिंह के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है, हाल ही में उनका एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उनका ये गाना पुराना है और इसमें उनके साथ भोजपुरी के एक्टर रितेश पांडे जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. 

 | 
Bhojpuri : अक्षरा सिंह हुई रोमांटिक बोली, सेज पर करो ना प्यार तभी तो बढ़ेगा परिवार

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी इंटसट्री की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनीं ही रहती हैं. हाल ही में वो अपने MMS को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई थीं. वहीं अब उनका एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उनका ये गाना पुराना है और इसमें उनके साथ भोजपुरी के एक्टर रितेश पांडे जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों का सेज पर करो ना प्यार तभी तो परिवार बढ़ेगा नाम का एक ओल्ड सांग यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह हॉट और सेक्सी डांस मूव्स दिखाते नज़र आ रहा हैं.


इस गाने को CV films के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, जिसे अब तक इसे 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें दोनों की सिजलिंग कैमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर्स ने कॉमेन्ट बॉक्स में लिखा- क्या डांस करती हैं आप मैडम. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की कैमेस्ट्री लाजवाब है’. एक यूजर ने लिखा-‘ दोनों का गाना आज भी धमाल मचा रहा है’.

बता दें, ये गाना इसी साल जनवरी के महीने में रिलीज किया गया था. जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं जल्द ही अक्षरा  फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में निरहुआ के साथ नजर आने वाली हैं. जिसमें निरहुआ एक घरेलू वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वैज्ञानिक अपने स्तर से कोई ना कोई प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन उसमें सफल नहीं होते हैं. फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार अक्षरा सिंह निभा रही हैं. अक्षरा के अलावा फिल्म में श्रुति राव भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.