News hindi tv

Bhojpuri : आम्रपाली दुबे बोली, पिया मेरा कुछ नहीं किया

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का गाना 'पिया मेरा कुछ नहीं किया' ('Piya Mera Kuch Nahin Kiya') इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में आम्रपली सेक्सी मूव्स करती नजर आ रही है।
 | 
Bhojpuri : आम्रपाली दुबे बोली, पिया मेरा कुछ नहीं किया

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का गाना ‘पिया मेरा कुछ नहीं किया’ (‘Piya Mera Kuch Nahin Kiya’) इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में आम्रपली सेक्सी मूव्स करती नजर आ रही है। आम्रपली इस गाने में प्यार के लिए तड़पती नजर आ रही है, और गाने के बोल भी कुछ ऐसे ही है ‘पिया मेरा कुछ नहीं किया’। यह गाना बहुत पहले लॉन्च हो चूका है लेकिन यह अभी भी इंटरनेट पर ग़दर मचा रहा है।

 

 

 

 

‘पिया मेरा कुछ नहीं किया’ गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं और उनका डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। बता दें, यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ का है। ‘काजल’ फिल्म के निर्देशक ब्रजभूषण है और इस फिल्म के लीड एक्टर आम्रपाली दुबे और आदित्य मोहन दुबे है।


इस गाने को एस कुमार ने लिखा है इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. ‘काजल’ फिल्म के निर्देशक ब्रजभूषण है। फिल्म की बात करें तो इसके मुख्य किरदारों में आम्रपाली दुबे और आदित्य मोहन दुबे शामिल हैं। यहां देखें इस फिल्म का सबसे हिट गाना ‘पिया मेरा कुछ न किया।’

बात करें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की तो वो भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल कही जाती हैं। खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह तक आम्रपाली दुबे हर किसी के साथ हिट नंबर दे चुकी हैं। आम्रपाली दुबे यूपी के गोरखपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी सीरियल से की थी। आम्रपाली को सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है। आज आम्रपाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन चुकी हैं।