Bhojpuri : शराब के नशे में टून होकर रोमांस करती नजर आईं काजल राघवानी!

NEWS HINDI TV, DELHI : Kajal Raghwani Video Song: भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। इस गाने में काजल राघवानी शराब के नशे में खेसारी लाल संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते यूट्यूब पर इस गाने को जमकर सुना जा रहा है।
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Ke Gane) और काजल राघवानी की जोड़ी जब स्क्रीन पर आती है तो धमाल मच जाता है। ये गाना इंटरनेट पर जबरदस्त गर्दा उड़ाए हुए है। गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी का रोमांस देखने को मिल रहा है।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Ke Gane) की सुपरहिट जोड़ी के इस गाने को अबतक 1,004,467 बार देखा जा चुका है। इस गाने को काजल राघवानी के फैन्स खूब देख रहे हैं। गाना तेजी से वायरल हो रहा है। खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी की अदाओं को देख दीवाने हो रहे हैं। गाना ने यूट्यूब पर धूम मचाई हुई है।