News hindi tv

Bhojpuri : बंद कमरे में आम्रपाली ने किया रोमांस, बोली खोल दी केवडिया

भोजपुरी सिनेमा जगत में धूम मचाने वाली जोड़ी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का रोमांस से भरा भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) खूब वायरल हो रहा है.
 | 
Bhojpuri : बंद कमरे में आम्रपाली ने किया रोमांस,  बोली खोल दी केवडिया

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में जबरदस्त धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Nirahua) एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में इस जोड़ी का एक शानदार गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये भी है कि दोनों ने ये डांस और रोमांस ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज तक दर्शकों की पसंद बना हुआ है. भोजपुरी सिनेमा में दोनों की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं.

भोजपुरी सिनेमा जगत में धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म यानी 'मोकामा 0 किमी' में साथ नज़र आए थे. वायरल हो रहा ये गाना उसी फिल्म का है. 'खोल दी केवडिया भईल भोर' नाम से ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वहीं अचानक से ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग भोजपुरी गानों की लिस्ट में भी नजर आ रहा है. यहां देखें इस गाने का धमाकेदार वीडियो.

गाना फिल्म रिलीज के बाद भी जबरदस्त हिट हुआ था. 'मोकामा 0 किमी' तो भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है ही, इसके साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं. यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा 'खोल दी केवडिया भईल भोर' का वीडियो इस बात का सबूत है. श्याम देहाती द्वारा लिखे इस गाने को और इसे रजनीश के साथ मिलकर कल्पना ने आवाज़ दी है. इस गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है.


देखा जाए तो भोजपुरी सिनेमा अब बॉलीवुड को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी की जा रही है. निरहुआ और आम्रपाली ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर' जैसी हिट फिल्म दी थी