News hindi tv

Bhojpuri : भोजपुरी एक्ट्रेस रईस लोगों को देती थी दूसरी सर्विस, ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस वाला

Bhojpuri :  एक फेमस फाइव स्टार होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां से एक भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ एक फेमस मॉडल को भी गिरफ्तार किया गया है। 

 | 
Bhojpuri : भोजपुरी एक्ट्रेस रईस लोगों को देती थी दूसरी सर्विस, ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस वाला

NEWS HINDI TV, DELHI :  एक बार फिर एक भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) और एक उभरती हुई मॉडल (Model) को सेक्सरैकेट के धंधे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट को बेनकाब किया है और एक नई भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) के साथ एक एक स्ट्रग्लर मॉडल (Model) को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 


 

पुलिस की शुरुआती जांच में जो बात सामने आई वो बेहद चौंकानें वाली थी क्योंकि जिन दो लोगों को पकड़ा गया उन्हें कम वक्त में ज़्यादा पैसे कमाने का लालच दिया गया और इस धंधे में शामिल किया गया।  

एसडीएम ज्योति मौर्या की तलाक अर्जी पर बड़ा फैसला

रईस लोग थे ग्राहक


जानकारी के अनुसार पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के एक बड़े और फाइव स्टार होटल में ये सैक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस को खबर मिल थी कि यहां बड़े घरों के बिगड़े नौजवान और अय्याश किस्म के कारोबारी मौज मस्ती के सिलसिले में इसी होटल में पनाह लेते हैं और उनके कमरे के पैकेज के तौर पर किसी मॉडल या एक्ट्रेस को भी शामिल किया जाता है। जिनसे वो एक्ट्रा सर्विस लेते थे और इस काम के लिए वो एक से दो लाख रुपये अदा करते थे। 

इस हालात में मिली एक्ट्रेस


जब इसकी जानकारी मिली तोपुलिस ने उस होटल में ट्रैप लगाया और एक फर्जी ग्राहक को होटल में भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस ने जब होटल में छापा मारा तो भोजपुरी फिल्मों की एक उभरती हुई कलाकारा बेहद आपत्तिजनक हालत में मिली। जबकि पुलिस ने एक और कमरे से एक मॉडल को भी गिरफ्तार किया है। 

Bhojpuri : मोनालिसा की ये अदाएं देख छूट जाएगा पसीना, रोमांटिक गाने ने उड़ाया गर्दा

कम वक़्त में कमाना चाहती थी ज्यादा पैसा


एक्ट्रेस और मॉडल ने ये बात पुलिस को बताई कि उन्हें ज़्यादा पैसों का लालच देकर इस धंधे में धकेला गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रबीर मजूमदार नाम के एक 24 साल के लड़के को भी गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर दो और लड़कों दिनेश यादव और विराज को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अब इस मामले की गहराई से जांच करनी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्दी ही पुलिस को इस मामले में कई और राज़ पता चल सकते हैं।