News hindi tv

Bhojpuri Cinema : नम्रता मल्ला की स्लोली स्लोली हिली कमरिया, बार बार वीडियो देख रहे लोग

नम्रता मल्ला भोजपुरी बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हर दिन इनका कोई न कोई वीडियो Instagram होता रहता है। एक बार फिर नम्रता ने अपने सिजलिंग डांस वीडियो से लोगों के दिलों के दिल को लूट लिया है। आइए नीचे खबर में देखते हैं। इनका डांस वीडियो।
 
 | 
Bhojpuri Cinema : नम्रता मल्ला की स्लोली स्लोली हिली कमरिया, बार बार वीडियो देख रहे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : नम्रता मल्ला भोजपुरी (Namrata Malla) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनका कोई न कोई बोल्ड वीडियो या तस्वीर वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर नम्रता ने अपने सिजलिंग डांस वीडियो से लोगों के दिलों को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हाल ही में नम्रता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने गाने 'लाला घाघरा' (Lal Ghaghra) पर बिंदास डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अब जैसी ही नम्रता का ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सामने आया वैसे ही वायरल हो गया. अब लोग एक्ट्रेस के इस हॉट वीडियो पर दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं. 

इस बात में कोई शक नहीं है कि ये भोजपुरी हसीना अपनी अदाओं से सीधे फैंस के दिलों पर वार करती हैं. इस बार भी नम्रता ने कुछ ऐसा ही किया. वीडियो में एक्ट्रेस ने एक डीपनेट प्रिंटेड टॉप पहना हुआ है. उन्होंने अंदर ग्रे कलर की स्पोर्ट्स ब्रा भी पहनी हुई थी. आप देख सकते हैं कि नम्रता बड़ी खूबसूरती से अपने क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर रही हैं. खुले बाल, बिग हूप्स और परफेक्ट मेकअप के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने इस बोल्ड लुक को कम्पलीट किया था. 


लोगों ने किया ट्रोल-


 सोशल मीडिया पर जहां हजारों लोग नम्रता के इस नए डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'सारे कपड़े उतार दिए, शर्म करो'. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- 'एक ही गाने पर नांच नांच कर कितना पकाओगी????' खैर, आपको बता दें कि नंम्रता के इस वीडियो को कुछ ही समय में 18 हजास से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, बात करें नम्रता का फॉलोअर्स की को इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 1.6 मिलियन हो चुकी है.