Bhojpuri : माेनालिसा और पवन सिंह का का ताबड़ातोड़ राेमांस, बोली, जवानी सिखर पर
इस सॉन्ग में पवन सिंह के साथ वैरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं। मोनालिसा (Monalisa) अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को दीवाना बनाने की कोशिश कर रही हैं जबकि शातिर पवन बच के निकल रहे हैं।

NEWS HINDI TV, DELHI : साल 2017 में आई पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म पवन राजा (Pawan Raja) का एक सॉन्ग इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस सॉन्ग में पवन सिंह के साथ वैरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही हैं। गाने के बोल हैं जवानी सिखर पर (Jawani Sikhar Par)। यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3,304,412 बार देखा जा चुका है। वीडियो में हम देख पा रहे हैं कि मोनालिसा (Monalisa) अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को दीवाना बनाने की कोशिश कर रही हैं जबकि शातिर पवन बच के निकल रहे हैं।
इस गाने का गाया है प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने। लिखा है सुमीत चंद्रवंशी ने जबकि कम्पोज किया है अविनाश झा ने। पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा इस फिल्म में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, शुशील सिंह, अयाज खान, देव सिंह भी अहम् किरदार में हैं।''
बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह और काजल राघवानी की लाजवाब एक्टिंग से भरपूर सुपरहिट फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने बिहार- यूपी के सिनेमाघरों में जमकर की कमाई की। इस फिल्म को देसी दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला। इस फिल्म के सभी सीन दर्शकों पसंद आए लेकिन खासकर अंजना सिंह और आम्रपाली दुबे का स्पेशल सॉन्ग। अम्बर खुशी फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले मैंने उनको सजन चुन लिया फिल्म का निर्माण किया गया है। डीआरजे रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से इस फिल्म के सभी गानों को अपलोड किया गया है।
भोजपुरी फिल्मों से दूर मोनालिसा इस समय टीवी शो नजर में लीड किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार का नाम मोहना है जिसे देवी शक्तियां मिली हुई है।