News hindi tv

Bhojpuri : रोमांटिक अंदाज में दिखी मोनालिसा, हिली पलंग के पाई

मोनालिसा (Monalisa) और निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल माडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
 | 
Bhojpuri : रोमांटिक अंदाज में दिखी मोनालिसा, हिली पलंग के पाई

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी (Bhojpuri) स‍िनेमा के हीरो दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और भोजपुरी सिनेमा की ‘बोल्डनेस क्‍वीन’ के नाम से फेमस मोनालिसा (Monalisa) जिस फिल्म और वीडियो में एक साथ नजर आ जाते हैं. उसे पहले से ही सुपरहिट मान लिया जाता है. दोनों की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में इतनी हिट है कि ये अभी तक दर्जनों फिल्मों और सैकड़ों गानों में साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे में हाल ही में इन दोनों का एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा.

ये गानाकाफी पुराना है लेकिन आज तक दर्शकों की पसंद बना हुआ है, जो दोनों की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’ का है. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने खूब पसंद किए गए हैं लेकिन इसका गाना ‘हिली पलंग के पाई’ दर्शकों का कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. इस गाने काफी सालों पहले रिलीज किया गया था लेकिन आज तक दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने में निरहुआ और मोनालिसा के धमाकेदार डांस के साथ-साथ इनका रोमांस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.  


निरहुआ और मोनालिसा की जबरदस्त कैमिस्ट्री ही कारण है कि इस गाने को अब तक 9,032,121 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यानी अभी तक इस वीडियो को 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की शुरुआत में ही निरहुआ और मोनालिसा का धमाकेदार किसिंग सीन देखने को मिल रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब दोनों के किसी गाने को यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हों. इससे पहले भी मोनालिसा और निरहुआ के कई सॉन्ग को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.