Bhojpuri : न आम्रपाली, न रानी, ये है सबसे महंगी भोजपुरी एक्ट्रेस, रातोंरात डबल कर दी फीस
Most Expensive Bhojpuri Actress: आम्रपाली दुबे, रानी चैटर्जी, निधि झा से लेकर अक्षरा सिंह...इन तमाम भोजपुरी एक्ट्रेस का जलवा अब हर खूब सिर चढ़कर बोलता है. यही वजह है कि अब हर एक्ट्रेस लाखों में चार्ज करती है. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कौन है भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस.

NEWS HINDI TV, DELHI : Highest Paid Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी खास पहचान बनाता जा रहा है. कभी केवल बिहार और यूपी तक ही सीमित रहने वालीं भोजपुरी फिल्में और इनमें काम करने वाले कलाकार अब विदेशों तक में खास पहचान बना चुके हैं. इनकी एक्टर्स सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस के घर तक में धूम मचाए हुए हैं. यानि कुल मिलाकर भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दिन आ गए हैं. अब जब फिल्में इतना अच्छा कलेक्शन कर रही हैं तो फिर कलाकारों का फीस बढ़ाना भी लाजिमी है. तो क्या आप जानते हैं कि इस वक्त कौन है भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस? जी नहीं जनाब...ना आम्रपाली दुबे और ना ही रानी चैटर्जी बल्कि इस वक्त कोई और है जो सबसे ज्यादा फीस वसूल कर रहा है.
आम्रपाली और रानी सालों से कर रही हैं राज
आम्रपाली दुबे को भोजपुरी इंडस्ट्री में जहां 8 साल हुए हैं तो वहीं रानी चैटर्जी सालों से भोजपुरी सिनेमा की रानी बनी हुई है. इन दोनों ही एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा के लगभग हर सुपरहिट एक्टर के साथ काम किया है. लिहाजा ये एक-एक प्रोजेक्ट के लिए लाखों रुपये वसूलती हैं. और इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस भी रही हैं लेकिन अब कोई है जो कमाई के मामले में इन्हें पछाड़ चुका है. कोई है जो रातों रात अपनी फीस डबल कर चुकी है और बन चुकी है भोजपुरी की सबसे महंगी एक्ट्रेस और ये कोई और नहीं बल्कि अक्षरा सिंह है.
अक्षरा सिंह ने डबल की अपनी फीस
जी हां...कुछ समय पहले ही अक्षरा सिंह ने अपनी फीस दुगनी कर दी है. पहले जहां वो एक फिल्म के 15 से 20 लाख रुपये लेती थीं तो वहीं अब वो 30 से 40 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं जो अब तक की सभी एक्ट्रेस से सबसे ज्यादा है. अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी तब ज्यादा बढ़ गई जब वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं.