News hindi tv

Bhojpuri : पवन और काजल ने डबल बैड पर किया ताबड़तोड़ रोमांस, सारी हदें की पार

पवन सिंह के साथ भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक बेहद रोमांटिक गाना 'मेहरी के सुख नाही देबू' (Mehari ke Sukh Nahi Debu) इन दिनों दर्शकों का दिल चुरा रहा है. गानें में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं और पवन सिंह पर अपने हुस्न की बिजली गिराती नजर आ रही हैं.

 | 
Bhojpuri : पवन और काजल ने डबल बैड पर किया ताबड़तोड़ रोमांस, सारी हदें की पार

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं, पवन सिंह ने गायकी के साथ ही अपनी कुशल अभिनय क्षमता के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. पवन सिंह को पसंद करनेवाले भोजपुरी में करोड़ों की संख्या में लोग हैं, ऐसे में उनकी  फिल्मों का रिलीज के साथ हिट होने की गारंटी होती है, तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की दिवानगी फैंस के बीच हमेशा छाई रहती है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फैन्स के बीच अपने शानदार डांस और खूबसूरती के लिए फेमस हैं. वह अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी हैं. साथ ही वह कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. 


इसी कड़ी में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक बेहद रोमांटिक गाना 'मेहरी के सुख नाही देबू' (Mehari ke Sukh Nahi Debu) इन दिनों दर्शकों का दिल चुरा रहा है. गानें में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में दिख रही हैं और पवन सिंह पर अपने हुस्न की बिजली गिराती नजर आ रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. पिंक क्लर की ड्रेस में नजर आ रहीं काजल राघवानी का ये अवतार देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रूक पा रहे हैं. डीआरजी रिकॉर्ड भोजपुरी पर अपलोड किया गया ये वीडियो लगातार व्यूज बटोर रहा है और तारीफें हासिल कर रहे हैं. पवन सिंह भी गाने में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. उनका लुक भी देखने लायक है. काजल राघवानी गाने में डांस के साथ बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं. 

इस धमाकेदार गाने को अब तक 1 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है,और करीब 66 K से ज्यादा के लाइक्स भी मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 19,118,716 व्यूज आ चुके हैं. जिस तरीके से इस गाने के आंकड़े बढ़ रहे है कुछ ही दिनों में ये आंकड़ा 2 करोड़ को छू लेगा.   


गाने में काजल राघवानी का बोल्ड अंदाज और क्यूट स्माइल के फैंस दीवाने हो रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं. गाने के बोल भी कमाल के हैं. दोनों के इस रोमांस भरे गाने को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा गाने पर आए मिलियन व्यूज से लगाया जा सकता है. गाने को खुद पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली के साथ गाया है. गाने के म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है जबकि गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं.