Bhojpuri : गर्मी बुझाला रानी पर रानी चटर्जी ने बढ़ाया गर्मी का मीटर

NEWS HINDI TV, DELHI : Rani Chatterjee Video Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी का नया गाना इन दिनों गर्मी में दर्शकों की नींद उड़ा रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने के बोल हैं ‘गर्मी बुझाला रानी’. ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी के साथ भोजपुर स्टार अवधेश मिश्रा (avadhesh mishra) भी नजर आ रहे हैं।
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Ke Gane) गाने में अपने जबरदस्त डांस से फैंस को दीवाना बना रही हैं। हर कोई इस गाने में रानी की बोल्ड अदाओं (Rani Chatterjee bold Song) को देखने के बाद होश खो बैठा है। इस गाने को यूट्यूब पर 7,339,860 व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना मोहन राठौर और अलका झा ने गाया है।
इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है। इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। गाने में रानी और अवधेश मिश्रा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
बता दें रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके वीडियो और फोटो को फैंस जमकर लाइक करते हैं। इतना ही नहीं रानी की भोजपुरी फ़िल्में दर्शकों खूब पसंद आती हैं।