News hindi tv

Bhojpuri Romance : चांदनी रात में परवान चढ़ा खेसारी लाल-शुभी शर्मा का रोमांस, मनाई जमकर सुहागरात

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाल-शुभी शर्मा रोंमास कर रहे है । इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है । आइए नीचे देखते है पूरा वीडियो-
 | 
Bhojpuri Romance : चांदनी रात में परवान चढ़ा खेसारी लाल-शुभी शर्मा का रोमांस, मनाई जमकर सुहागरात

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) और तड़कीली अदाकारा शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक पुराना गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल ‘लइहा बगलिया से दवईया’ (Laiha Bagaliya Se Dawaiya) है, जो खेसारी लाल और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है।


बता दें कि ये गाना फिल्म आतंकवादी (Aatankwadi) का है। गाने में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल और शुभी शर्मा का रोमांस परवान चढ़ रहा है। शुभी शर्मा, खेसारी के प्यार में दीवानी होकर झूमती दिखाई दे रही हैं। इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने अपनी आवाज दी है, जबकि बोल Azad Singh ने लिखे है और म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। ये गाना फैंस को काफी भा रहा है, इसलिए इस पर अब तक 107,969,262 व्यूज आ चुके हैं।