News hindi tv

Bhojpuri : 1500 और 10 हजार में काम करने वाली ये भोजपुरी एक्ट्रेस, आज एक घंटे के इतने लाख करती हैं चार्ज

bhojpuri actresses first salary: भोजपुरी का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां आपको बॉलीवुड और साउथ में काम कर चुके हीरो-हीरोइन भी काम करते हुए दिख जाएंगे. यहां अब केवल यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि हर जगह के लोग काम करते हुए मिल जाएंगे.

 | 
Bhojpuri : 1500 और 10 हजार में काम करने वाली ये भोजपुरी एक्ट्रेस, आज एक घंटे के इतने लाख करती हैं चार्ज

NEWS HINDI TV, DELHI : सिनेमा जगत की चकाचौंध भरी इस दुनिया में जो आता है वो हर कोई अपना सिक्का जमाने की कोशिश करता है. इसमें कुछ लोगों का ये ख्वाब पूरा हो जाता है तो किसी का नहीं होता है. कई बार तो कुछ अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या से क्या करते हैं. ऐसे में आज हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेस की पहली सैलेरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान ही कर देगी. आइए जानते हैं...


भोजपुरी और टीवी जगत में मोनालिसा के नाम से फेमस हैं. उनका असली नाम अंतरा बिस्वास है. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. वो फिल्मों में आने से पहले रेस्त्रां में काम किया करती थीं. करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस की पहली सैलरी 3750 रुपए थी. ये राशि वो महीनेभर काम करके कमाती थीं. आज वो एक फिल्म के लिए करीब 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं.


भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को आज इंडस्ट्री में फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 'ससुरा बड़ा सतावेला' से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ मनोज तिवारी नजर आए थे. रानी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. खबरों की मानें तो आज वो एक फिल्म के लिए करीब 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
लेकिन, रानी ने अपने करियर की शुरुआत काफी कम पैसे से की थी. उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए महज 10 हजार रुपए मिले थे. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आज वो एक हिट का ब्रांड हैं.


अक्षरा सिंह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता बिपिन सिंह और मां नीलिमा सिंह दोनों ही टीवी और भोजपुरी जगत के जाने-माने सितारे हैं. इसलिए, अक्षरा सिंह को फिल्मों में आने के लिए कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा. उन्होंने रवि किशन की फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने पहली फिल्म के लिए ढाई लाख रुपए बतौर फीस चार्ज की थी. वहीं, आज वो 20 से 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं.


भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी टीवी की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' से की थी. इसमें दोनों स्टार्स की अदायगी को काफी पसंद किया गया था. इससे उनकी रातों रात किस्मत बदल गई थी.
संचिता आज एक फिल्म के लिए लाखों चार्ज करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने करियर की शुरुआत में काम की तलाश में कई विज्ञापनों में भी काम किया है? उनकी पहली कमाई 1200 रुपए थे, जिसे उन्होंने एक डिटर्जेंट की एड करके कमाया था.


श्वेता महारा आज भोजपुरी में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कम समय में ही बड़े स्टार्स के साथ काम कर लिया है. करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस ने खेसारी और पवन सिंह के साथ काम करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. लेकिन उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली ये एक्ट्रेस कभी ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं. उन्हें महीने भर काम करके महज 1500 रुपए मिला करते थे.