Bhojpuri Video : अक्षरा सिंह और अनिल सम्राट ने किया ऐसा रोमेंटिक डांस, देखकर मदहोश हुए लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी फिल्मों के यह गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं।इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान अनिल सम्राट ( Anil Samrat ) और अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) का एक गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। अनिल सम्राट और अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) के वायरल हो रहे इस गाने में इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आप इनका ये विडीयो देख इनके दीवाने हो जाएंगे।
'खोला ए राजा जी ब्लाउज के' गाना:
इन दोनों का जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है खोला ए राजा जी ब्लाउज के Khola Ye Rajaji Blouse Ke। वायरल हो रहा गाना फिल्म प्रतिज्ञा टू( Pratigya 2 ) से लिया गया है। इस गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं और गाने को इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक डायरेक्शन( music direction ) विनय बिहारी द्वारा किया गया है। इस गाने का डायरेक्शन सुशील कुमार द्वारा किया गया है।
लोगों को खूब पसंद आ रहा है ये गाना:
यह गाना इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड( trending ) होने लगा है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। वायरल हो रहे इस गाने को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस गाने को लाखों की संख्या में लोगों ने लाइक किया है। फिल्म प्रतिज्ञा टू भोजपुरी इंडस्ट्री( Bhojpuri Industry ) की सफल फिल्मों में शामिल होती है।
पानी में भीगकर किया रोमांस:
इस वीडियो में पानी के अंदर जिस तरह से अनिल सम्राट ( Anil Samrat ) अक्षरा सिंह को अपनी बाहों में जकड़ के रोमांस कर रहे हैं। वह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वही अक्षरा सिंह भी अनिल सम्राट को कमरे में ले जाकर बंद कर लेती है। अक्षरा सिंह और अनिल सम्राट न सिर्फ बेहतरीन एक्टर है बल्कि यह दोनों भोजपुरी इंडस्ट्री के खूबसूरत सिंगर भी है।