Bhojpuri Video : अंजना सिंह बोली, सुहाग वाली रतिया पूरा करबs राजा
गानें में निरहुआ और अंजना सिंह के बीच का रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है। इस गानें में दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंंह का हॉट अंदाज़ देखें को मिल रहा है। इस गानें में दोनों के डांस मूव्स भी काफी रोमांटिक हैं।

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के गाने इन दिनों दर्शकों के दिलों पर जमकर छाए हुए हैं। निरहुआ के गानों को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस लिस्ट में अब एक और गाना और शामिल हो गया है। निरहुआ के इस वीडियो सॉन्ग को देखकर आपकी सांसे बढ़ जाएंगी। ‘सुहाग वाली रतिया पूरा करबs राजा’ (suhag wali ratiya pura karab raja) गानें में दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंंह (Anjana Singh) का रोमांटिक अंदाज़ देखनें को मिल रहा है।
गानें में निरहुआ और अंजना सिंह के बीच का रोमांस दर्शकों को दीवाना बना रहा है। इस गानें में दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंंह का हॉट अंदाज़ देखें को मिल रहा है। इस गानें में दोनों के डांस मूव्स भी काफी सेक्सी हैं।
‘सुहाग वाली रतिया पूरा करबs राजा’ गाना साल 2017 में रिलीज़ हुए गानों की सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है। इस गानें को यूट्यूब पर अब तक 51 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गानें को फिल्म ‘हथकड़ी’ (hathkadi) से लिया गया है। इस गानें को कल्पना (kalpana), आलोक कुमार (alok kumar) और खुशबू जैन (khusboo jain) ने साथ मिलकर गाया है। वहीं इसके लिरिक्स राजेश मिश्रा (rajesh mishra) नें लिखे हैं। इस गानें का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है।