Bhojpuri Video : काजल और खेसारी लाल ने किया रोमांस, एक्ट्रेस की निकली चीख

NEWS HINDI TV, DELHI : Bhojpuri Romantic Video : इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। अब हाल ही में उनका एक पुराना गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘ए बलमजी मुआ देब का’ (A Balamji Muaa Deba Ka) है, जिसको खेसारी लाल और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल और काजल रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।
ये गाना फिल्म ‘कूली नंबर 1’ (Coolie No.1) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और खेसारी लाल बेडरूम में हद से ज्यादा रोमांस कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Pooja Ghosh ने गाया है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Shyam और Azad ने दिया है। इस गाने पर अब तक 6,535,053 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर जारी किया है।