Bhojpuri : पवन सिंह के पास जाते ही बढ़ी निधि की धड़कनें, बंद कमरे में किया जमकर रोमांस
पवन सिंह और निधि झा का ये गाना बाकी के कई भोजपुरी गानों को मात देता दिखाई दे रहा है। इस सुपरहिट गानें ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। ये गाना इंटरनेट पर इतना छा गया है कि हर कोई इसे बार-बार लूप पर लगाकर सुन रहा है।

NEWS HINDI TV, DELHI : Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) का गाना ‘चीप डाल देब नेट पे’ (Chip Daal Deba Net pe) इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस सुपरहिट गानें ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। ये गाना इंटरनेट पर इतना छा गया है कि हर कोई इसे बार-बार लूप पर लगाकर सुन रहा है। इस गाने के बोल इतने जबरदस्त है कि, बार-बार इसे सुनने पर कोई भी मजबूर हो जाए। वहीं ‘चीप डाल देब नेट पे’ (Chip Daal Deba Net pe) गाने को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है और लोग इस गाने को यूट्यूब पर खूब देख रहे है।
इस धमाकेदार गाने को भोजपुरी को खुद पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं जो कि लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पर्दे पर पवन सिंह और निधि झा की कैमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिख रही है, जो कि लोगों को पसंद भी आ रही है।
इस गानें को ‘वेव म्यूजिक’ चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह और निधि झा का ये गाना बाकी के कई भोजपुरी गानों को मात देता दिखाई दे रहा है।