Dance Video Viral : मुस्कान बेबी ने उछल उछल कर दिखाया अपना फिगर, फिर कुर्ती में डाला हाथ
Muskaan Baby Video Viral : मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो चर्चा में बना हुआ है। मुस्कान के डांस मूव्स के लोग दीवाने हो रहे हैं। वैसे भी मुस्कान बेबी का डांस (Muskaan Baby Dance) लोगों के सिर चढकर बोलता है। स्टेज शो में तो मुस्कान बेबी का कोई मुकाबला ही नहीं है। ये देसी डांसर लोगों के दिलों पर राज करती है। युवाओं से लेकर बूढ़े तक हर कोई इनके डांस को पसंद करता है।

NEWS HINDI TV, DELHI :(Muskaan Baby Video Viral)। डांसर सपना चौधरी अपनी हर एक तस्वीर से फैंस के दिल पर छाई रहती हैं. कैमरे पर जब वह अपनी अदाएं दिखने आती हैं तो जवान से लेकर बूढ़ा हर कोई सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का दीवाना हो जाता है। परंतु इस बीच हरियाणा की एक और डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) इन दिनों अपने गर्दा उड़ाते डांस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होती जा रही हैं और लोगों को इनका अंदाज खूब पसंद भी आ रहा है।
सलवार सूट में नाची देसी शकीरा
हरियाणवी डांसर Muskaan Baby की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. मुस्कान बेबी के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर है. फिल्मी गानों पर उनके डांस वीडियो (Muskaan Baby Dance Video) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में आते ही छा जाते हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी की बेबाकी और खूबसूरती देखते ही बन रही है. मुस्कान का किलर अंदाज देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। मुस्कान बेबी का अंदाज निराला है. हर आउटफिट में वो बोल्ड लगती हैं, लेकिन फैंस उन्हें सलवार सूट में देख क्रेजी हो जाते हैं।
उनकी अदा पर लोग अपनी जान छिड़कने को तैयार रहते हैं. मुस्कान बेबी के हर स्टेज शो (Stage show) पर बहुत ज्यादा भीड़ लगती है, जिन्हें संभालना कई बार मुश्किल सा हो जाता है।
Muskaan Baby का ये वीडियो हुआ वायरल
उनका एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मुस्कान बेबी एक निजी कार्यक्रम में डांस करती दिख रही है। इसमें वो हिंदी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। सफेद सूट में उनके डांस मूव्स देखने वाले हैं और वो अपनी कुर्ती को उठा उठाकर लोगों के दिलों पर कहर ढहा रही हैं। मुस्कान बेहद तंग सूट पहने हुई हैं।
इस दौरान जब वे डांस करते-करते स्टेज पर झुकती हैं तो फैंस की हार्ट बीट बढ़ जाती है. परफॉर्म करते समय उन्होंने क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया।