Dance Video: डॉली शर्मा के इस डांस को देखकर सपना चौधरी को भुल जाएंगे, देखें विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी सॉन्ग( Haryanvi Song ) थाडा भरतार गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में वैसे तो आपने कई हरियाणवी डांसर को कमर मटकाते देखा होगा लेकिन इस बार हम आपके लिए लाए हैं एकदम खास डांस वीडियो जिसे देखने के बाद आप भी इसे देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। दरअसल इस विडीयो में हरियाणवी डांसर डॉली शर्मा( Haryanvi dancer Dolly Sharma ) है। इनका डांस देखना काफी दिलचस्प है।
डॉली शर्मा के भी अपने फैन है जो इनके डांस को बहुत प्यार देते है। Thada Bhartar Haryanvi Song पर डॉली शर्मा जहां जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं तो रचना तिवारी स्टेज पर बैठी अपना काम कर रही हैं तो कभी उन्हें देख रही हैं।
डॉली शर्मा ने भी काफी नाम कमाया:
डॉली शर्मा भी सपना चौधरी की तरह हरियाणवी और स्टेज डांसर है। डॉली शर्मा( Dolly Sharma ) काफी नाम कमा रही हैं। उनके कोई भी वीडियो आते ही वायरल हो रहे हैं।इसके साथ ही हरियाणा में आए दिन उनके स्टेज शो होते रहते हैं। डॉली शर्मा जब स्टेज पर नाचती हुए दिखाई देती है तो जवान अपने आप को रोक नहीं पाते हैं।
इन्हें देखकर बूढ़े भूल जाते है बुढ़ापा:
डॉली शर्मा( Dolly Sharma ) कुछ इस तरह से स्टेज पर डांस करती है जैसे कोई नागिन लहरा रही हो। उन्हें इस तरह से नाचते हुए देख कर बूढ़े भी अपना बुढ़ापा भूल जाते हैं। हर कोई उनके स्टेज शो का इंतजार करता है। ऐसे में डॉली शर्मा का एक गाना इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।