Dance Video: डोली शर्मा के इस डांस को देखकर सपना चौधरी और गोरी नागोरी को भूल जाएंगे, देखें विडीयो

NEWS HINDI TV, DELHI : एक समय था जब स्टेज शो पर केवल सपना चौधरी का कब्जा था लेकिन इन दिनों हरियाणा की डांसर सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) का रंग फिका पड़ने लगा है। डासिंग क्वीन( dancing queen ) सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देने के लिए अब नई-नई हरियाणवी डांसर मंच पर आ चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से डांसर रचना तिवारी का डांस वीडियो( Rachna Tiwari dance video ) लोगों को खूब पंसद आ रहे हैं।
वहीं, अब एक नई डांसर लोगों को दिलों और दिमाग पर राज कर रही है, जिसका नाम डॉली शर्मा है। डॉली शर्मा भी सपना चौधरी की तरह हरियाणवी और स्टेज डांसर है। डॉली शर्मा( Dolly Sharma ) काफी नाम कमा रही हैं। उनके कोई भी वीडियो आते ही वायरल हो रहे हैं।इसके साथ ही हरियाणा में आए दिन उनके स्टेज शो होते रहते हैं।
डॉली शर्मा का डांस देखने को भीड़ हुई बेकाबू:
डांसर डॉली शर्मा का डांस देख लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी है। हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। हाली ही में यूट्यूब पर डॉली शर्मा का एक डांस वीडियो( dance video) खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग सपना चौधरी और रचना तिवारी के डांस को भूल गए हैं। किलर डांसर डॉली शर्मा के डांस को देख लोग बेकाबू हो रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
डॉली शर्मा ने लगाए जबरदस्त ठुमके:
डॉली शर्मा की दीवानगी देख लोगों को सिर चकराने लगा है और उनका वीडियो( Viral video ) देख लोग कायल हो रहे हैं। डॉली शर्मा भी डांस करते हुए सलवार-सूट में नजर आती हैं। डॉली शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया( social media ) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने जबरदस्त ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रही हैं।
डांस देख भूल जाएंगे सपना और गोरी नागोरी को:
डॉली शर्मा अपना डांस औक कातिलाने अदाएं दिखाकर लोगों का दिल चुरा रही हैं। वह अपने डांस से गर्दा उड़ा रही हैं। उनका डांस देख लोग सपना( Sapna video ) और गोरी नागोरी को भी भूल गए हैं।
लोगों ने करी डांस की तारीफ:
बता दें कि डॉली शर्मा भी डांसर( Dancer ) सपना और रचना की तरह एक स्टेज डांसर हैं, जिनके कई वीडियो सोशल साइट यूट्यूब( Youtube ) पर धमाल मचा रहे हैं। उनके हर वीडियो पर हजारों व्यूज हैं और लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहें हैं।