News hindi tv

Dance Video up bihar : मुस्कान बेबी बोली, मेरी छलकती जवानी मांगे पानी

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी की उछलती जवानी मांगै पानी पानी वाला डांस कहर ढहा रहा है। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी अपने डांस के कारण जानी जाती है। स्टेज पर उनकी हरकतें ऐसी होती हैं कि लोग भी अचरज में पड़ जाते हैं। वहीं मुस्कान बेबी के डांस मूव्स लोगों के दिलों पर तीर की तरह लगते हैं। हॉटनेस से भरपूर मुस्कान का डांस देखने युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक पहुंचते हैं।
 | 
Dance Video up bihar : मुस्कान बेबी बोली, मेरी छलकती जवानी मांगे पानी

NEWS HINDI TV, DELHI : (Muskan Baby Dance)। डांसर सपना चौधरी अपनी हर एक तस्वीर से फैंस के दिल पर छाई रहती हैं । कैमरे पर जब वह अपनी अदाएं (Haryanvi dance) दिखने आती हैं तो जवान से लेकर बूढ़ा हर कोई सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का दीवाना हो जाता है. लेकिन इस बीच हरियाणा की एक और डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) इन दिनों अपने गर्दा उड़ाते डांस की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होती जा रही हैं। 


मुस्कान बेबी के डांस वीडियो एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में छाए


हरियाणवी डांसर मुस्कान (Dancer Muskan Baby) की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. मुस्कान बेबी के Instagram पर 25 हजार फॉलोअर है. फिल्मी गानों पर उनके डांस वीडियो (Muskan Baby Dance Video) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में आते ही छा जाते हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी की बेबाकी और खूबसूरती देखते ही बन रही है. मुस्कान का किलर अंदाज देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं । 


सलवार सूट दिखी क्रेजी


Muskan Baby का अंदाज निराला है। हर आउटफिट में वो बोल्ड लगती हैं, लेकिन फैंस उन्हें सलवार सूट में देख क्रेजी हो जाते हैं । मुस्कान की अदा पर लोग अपनी जान छिड़कने को तैयार रहते हैं। डांसर मुस्कान बेबी के हर स्टेज शो (Stage Show) पर बहुत ज्यादा भीड़ लगती है, जिन्हें संभालना कई बार मुश्किल सा हो जाता है।  उनका एक ऐसा ही वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

मुस्कान बेबी के शो में बेकाबू हुए दर्शक


ये वीडियो 18 जून का है।  मुस्कान बेबी राजस्थान में अलवर जिले स्थित चैनपुरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए गई थीं।  इस दौरान जब उन्होंने 'मेरी चढ़ती जवानी मांगै पानी पानी' गाने पर डांस किया तो दर्शक बेकाबू हो गए। 


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुस्कान हरे रंग का बेहद तंग सूट पहने हुई हैं।  इस दौरान जब वे डांस करते-करते Stage पर झुकती हैं तो फैंस की हार्ट बीट बढ़ जाती है(  परफॉर्म करते समय उन्होंने क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया। इस डांस वीडियो में उनकी अदाएं देखने वाली हैं।