News hindi tv

होटल के कमरे में ये काम करना पसंद करती है Deepika Padukone, सामने आया वीडियो

Deepika Padukone Viral Video : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में दीपिका का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वह होटल के कमरे में जाते ही सबसे पहले क्या-क्या करती है। देखें वीडियो- 

 | 
होटल के कमरे में ये काम करना पसंद करती है Deepika Padukone, सामने आया वीडियो

NEWS HINDI TV, DELHI : दीपिका पादुकोण का फिल्मों में तो अंदाज अलग ही नजर आता है, लेकिन रियल लाइफ में भी उनका अंदाज एक दम निराला है. कैसे? ड्रेसिंग सेंस से लेकर स्क्रिप्ट चॉइस तो हर स्टार की होती है, लेकिन दीपिका को अलग बनाता है उनका हर बात में चूजी होना।

अपने होटल के कमरे में रखी चीजों के लिए भी चूजी होती हैं दीपिका?


दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रिवील किया है कि वे जब भी शहर से बाहर ठहरती हैं तो होटल के कमरे में घुसते के साथ ही एक खास  चीज करती हैं जो कि उनकी आदत में ही शुमार है. दीपिका को अपने हिसाब  से चीजें सेट करने की आदत है, ऐसे में वो खुद को होम फील कराने के लिए होटल में भी कुछ इस तरह के काम कर डालती हैं।

फेंग शुई करना पसंद करती हैं दीपिका पादुकोण 


दीपिका पादुकोण बताती हैं कि वह कमरे का फेंग शुई बदलती हैं. 'कमरे में जो बहुत सारी चीजें होती हैं जो मुझे बेसिकली देखने में अच्छी नहीं लगतीं, तो मैं उन्हें उनकी जगह से हटा कर कहीं ऐसी जगह पर रख देती हूं जहां से वो मुझे दिखाई न दें. ये  वो चीजें होती हैं जो मेरी एनर्जी के लेवल तक रीच नहीं करतीं. ये काम मैं तभी शुरू कर देती हूं जैसे ही मैं रूम में चैकइन करती हूं।

क्या है फेंग शुई?

फेंग शुई अंग्रेजी का एक शब्द है जो दो शब्दों से बना है, जिसका अर्थ है - हवा और पानी. फेंग शुई को ध्यान में रख कर कोई भी चीज घर के अंदर रखने से वास्तु दोष संबंधी चीजें कटती हैं. ऐसे में परेशानियों का अंत हो जाता है. ऐसे में दीपिका पादुकोण भी इस फेंग शुई में काफी मानती हैं और इसे हमेशा फॉलो करती हैं. दीपिका ने बताया कि वह बहुत ही सिस्टमैटिक हैं, वह अपने साथ हमेशा एक सूटकेस साथ लिए चलती हैं, जिसमें उनका वो सारा सामान होता है, जिसकी उन्हें जरूरत पड़ती रहती है।