News hindi tv

थिएटर में नहीं मिला टिकट? तो अब Netflix पर देंखे Animal

एनिमल मूवी रिलीज हो चुकी है और मूवी को देखने के लिए लोग धड़ाधड़ टिकट बूक करवा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सिनेमा घर में टिकट नहीं मिल पा रही है? अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं एनिमल फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर कैसे और कब देख पाएंगे

 | 
थिएटर में नहीं मिला टिकट? तो अब Netflix पर देंखे Animal

NEWS HINDI TV, DELHI : आज सिनेमा घरों में Animal मूवी रिलीज हो गई है. फिल्म के आने से पहले ही इस फिल्म की धड़ल्ले से टिकट की एडवांस बुक हो गई थी. इस फिल्म को लेकर हर किसी के अंदर एक्साइटमेंट है. रणबीर सिंह और बॉबी देओल के फैन्स उन्हें देखने के लिए आज सिनेमा घरों की कतार में खड़े हैं।


ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. वैसे कई लोग ऐसे हैं जिन्हें मूवी हॉल में जाने का टाइम नहीं मिल पाया है या वो फिल्म की टिकट पर अपने पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं. ऐसे लोगों को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. यहां जानें कि आप एनिमल फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर कैसे और कब देख पाएंगे।

एनिमल फिल्म ओटीटी रिलीज

एनिमल फिल्म 3 घंटे और 21 मिनट लंबी है, इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. दरअसल नेटफ्लिक्स इस फिल्म का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर भी है तो इस हिसाब से ये तय है कि लेटेस्ट फिल्म एनिमल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. फिलहाल इस फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है. संभावना है कि इसे 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है.

Airtel, Jio यूजर्स को मिल रहा नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

अगर आप एयरटेल या जियो यूजर हैं तो आप नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं. ये दोनों टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए रिचार्ज प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं.


जियो रिचार्ज प्लान

Jio अपने यूजर्स को दो प्लान्स में Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. इनमें से एक 1,099 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है जो हर दिन 2GB 5G डेटा ऑफर करता है. जियो का दूसरा प्लान 1,499 रुपये का है इसमें आपको डेली 3GB डेटा मिलता है.

एयरटेल रिचार्ज प्लान में मुफ्त नेटफ्लिक्स

एयरटेल अपने यूजर्स को प्रीपेड प्लान में नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. इसमें एयरटेल का 1,499 रुपये वाला प्लान नेटफ्लिक्स देखने का मौका देता है. ये प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली 3GB (4G) डेटा ऑफर करता है.