GORI NAGORI ने लहंगा चोली पहनकर किया जबरदस्त डांस, महिलाएं भी जमकर नाचीं
Haryanvi Dance: हाल ही में गोरी नागोरी का एक डांस विडीयो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो लहंगा चोली पहनकर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस विडीयो में खास बात है कि गोरी के साथ महिलाएं भी जमकर नाचीं। देखें ये विडीयो.

NEWS HINDI TV, DELHI : आज हम आपको एक ऐसी डांसर और सिंगर( Singer ) के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी डांसर और सिंगर का क्या नाम है जो हर किसी का दिल जीत रही हैं।
जानें गोरी के बारे में:
आपको बता दें कि गोरी नागौरी( GORI NAGORI ) का रियल नाम तस्लीमा बानो हैं। वह राजस्थान के मेड़ता शहर की रहने वाली हैं इनका गोरी नागोरी गाने पर डांस बहुत फेमस हो गया था जिसके कारण इनको पहचान मिली थी। गोरी मुख्यत: अपने डांस के कारण राजस्थान, हरियाणा, यूपी( UP ), मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली( Delhi ) जैसे राज्यों में बहुत फेमस हैं।
बॉलीवुड से कम नहीं है गोरी की पहचान:
हम बात कर रहे हैं नई नवेली डांसर और सिंगर गोरी नागोरी की जो हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं। गोरी नागोरी( GORI NAGORI ) की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड( Bollywood ) सेलेब्स से कम नहीं है जिनके मंच पर आते ही हजारों और लाखों लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है।
फेमस है गोरी के लटके-झटके:
लोकप्रियता कितनी इसका अंदाजा उनके वायरल हो रहे वीडियो( Viral Video ) से ही लगा सकते हैं जिन्हें हर जगह खूब सपोर्ट किया जाता है। इस बीच गोरी नागोरी का एक और लटके-झटकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हर किसी का दिल जीतती दिख रही हैं।
लहंगा चोली में किया है डांस:
इस वीडियो में वे कमरतोड़ ठुमकों से हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं। आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा। गोरी नागोरी लहंगा चोली में एकदम सेक्सी( Gori Nagori is very sexy in lehenga choli ) नजर आ रही हैं जिन्हें देखकर युवा और बूढ़ों की भीड़ सीटी मारने को मजबूर हो रही है। इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है, जहां फैंस की भीड़ तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही है।
हरियाणवी जगत में नाम कमाने वाली क्वीन गोरी नागोरी( GORI NAGORI ) के चाहने वाले बड़ी संख्या में लोग हैं, जिनकी बिंदास अदाएं हर किसी को मजबूर कर देती हैं। आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो फिर कुछ नहीं देखे, जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज करते हैं।
महिलाओं ने भी लगाए ठुमके:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी( GORI NAGORI ) लोगों को हर किसी को अपना दीवाना बनाती दिख रही हैं, जिनके चाहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में हैं। ऐसा पहला मौका नहीं जब फैंस भी डांसर के साथ-साथ नाच रह हों, क्योंकि इससे पहले भी कई बार फैंस की भीड़ उनके साथ डांस( Dance ) करने को मजबूर हो रही हैं, जो हर किसी को अपनी चाहत में दीवाना बना रही है। यहां तक की महिलाएं भी उन्हें देखकर ठुमके लगाने से खुद को नहीं रोक पाईं। महिलाएं भी गोरी के इस प्रोग्राम में खूब नाची।
जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी ने हरियाणवी दुनिया से भी अलग बिग बॉस( Big Boss ) के मंच पर तबाही मचाकर लोगों का दिल जीतने का काम किया है।